महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना की सरकार भले ही बन चुकी हो. मगर, शिवसेना के दो धड़ों में जुबानी जंग अभी जारी है. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे शिंदे गुट के विधायकों पर लगातार हमलावर हैं. रविवार को आदित्य ने तंज करते हुए कहा ‘यह बागी विधायक हमसे तो आंख मिला नहीं पा रहे हैं, यह भला अपने विधानसभा क्षेत्र में क्या मुंह लेकर जाएंगे.’ इसके अलावा उन्होंने विधायकों को दी गई बहुत ज्यादा सुरक्षा पर भी सवाल उठाए.
आदित्य ठाकरे ने कहा ‘आज विधानसभा भवन में पहुंचे शिंदे गुट के विधायक हमसे आंखें तक नहीं मिला पा रहे थे. आखिर कब तक आप लोग एक होटल से दूसरे होटल तक भागते रहेंगे? आखिर कभी तो इन विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्र में जाना होगा. तब यह लोग वहां पर क्या मुंह लेकर जाएंगे? किस तरह से क्षेत्र में लोगों का सामना करेंगे?’
The rebel MLAs (Eknath Shinde faction), who came today, were unable to look us in the eye. How long are you going to move from one hotel to the other? These MLAs will have to go to their Assembly constituencies one day. How will they face the people then?: Aaditya Thackeray pic.twitter.com/GCHpACdqg3
— ANI (@ANI) July 3, 2022
आदित्य ठाकरे ने कहा ‘जितनी सुरक्षा शिंदे गुट के विधायकों को मिली है तो इतनी सुरक्षा तो आतंकी कसाब के लिए भी नहीं लगाई गई.’ उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा ‘आपको किस बात का डर है? इस बात कि आपके कुछ विधायक भाग जाएंगे? किसलिए इतना ज्यादा डर?’
बता दें कि शिंदे गुट के बागी विधायक शनिवार शाम को ही गोवा से मुंबई लौटे हैं. रविवार को यहां पर विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हुआ है, वहीं, सोमवार को यहां पर फ्लोर टेस्ट होने वाला है.