काशी विश्वनाथ मंदिर में सप्त ऋषि आरती को लेकर विवाद गहरा गया है। मंदिर प्रशाज़सन ने तेवर तीखे किये तो 48 घंटे में ही महंत परिवार ने सरेंडर कर दिया। आलम ये है कि महंत परिवार की ओर से शहर के कई मानिंद और राजनीतिक दलों से जुड़े लोग, पूरे दिन मंदिर प्रशासन की मान मनव्वल में जुटा रहे। लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला।
मंदिर प्रशासन ने रख दी कड़ी शर्त
बाबा के दरबार में आरती को लेकर हुए विवाद के बाद सोशल मीडिया पर सरकार की जमकर फजीहत हो रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना को लेकर कड़ी नाराजगी दिखाई है। यही कारण है कि डीएम ने सख्ती दिखाते हुए महंत परिवार के सदस्यों समेत 20 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया गई। इस बीच सुलह के लिए छटपटा रहे महंत परिवार के सामने मंदिर प्रशासन ने कड़ी शर्त रकह दी है। सूत्रों के अनुसार मंदिर प्रशासन ने सड़क पर सप्त ऋषि आरती करने के लिए महंत परिवार के सदस्यों के सामने सार्वजनिक जगह पर माफी मांगने की शर्त रखी है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि परिवार के लोग इसके लिए राजी भी हो गया है।
सप्त ऋषि आरती के चढ़ावे को लेकर पूरा बखेड़ा
भले ही दोनों पक्षों की ओर से विवाद के जड़ में कैलाश महादेव मंदिर के गुम्बद को बताया जा रहा है, लेकिन असल वजह कुछ और है। सूत्रों के मुताबिक सप्त ऋषि आरती में होने वाली मोती कमाई को लेकर झगड़ा चल रहा है। बताते हैं कि आरती के दौरान लाखों रुपये का चढ़ावा होता है। मंदिर प्रशासन अन्य आरती की तरह सप्त ऋषि आरती को भी अपने कब्जे में लेना चाहता है। वहीं दूसरी ओर महंत परिवार आमदनी के इस मौके को खोना नहीं चाहता है।
राजघरानों के अर्चकों ने कर दिया है सरेंडर
एक तरफ महंत परिवार मंदिर प्रशासन से सुलह के लिए छटपटा रहा है तो दूसरी ओर राजघरानों से जुड़े अर्चकों ने 24 घंटे के अंदर ही सरेंडर कर दिया। खबरों के अनुसार 9 अर्चकों ने मंदिर प्रशासन से माफी मांगते हुए आरती करने की इजाजत मांगी है। सभी ने गुरुवार को छत्ताद्वार पर हुई घटना को भूलवश बताया। आपको बता दे की आरती में सिंधिया, जामनगर, राजस्थान, मुंशी माधव स्टेट, जूना अखाड़ा , ग्वालियर और नागौर स्टेट कीबोर्ड से नामित अर्चक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: कैंसर की परवाह नहीं, कोरोना को हराने के लिए ये IPS अफसर दिन रात करता रहा ड्यूटी
यह भी पढ़ें: ‘लॉकडाउन’ की हकीकत ताड़ने आधी रात में निकली पड़ी महिला IPS
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]