महाकुंभ 2025: गूगल का श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा, पहली बार स्पेशल नेविगेशन सेवा
महाकुम्भ में होगी गूगल सेवा...
Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए गूगल ने करोड़ों श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा दिया है. इसे डिजिटल महाकुंभ के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि गूगल इस बार मेले में एक स्पेशल नेविगेशन सर्विस शुरू करने जा रहा है. इसका तात्पर्य यह है कि अब श्रद्धालु अपने स्मार्टफोन पर गूगल मैप्स का इस्तेमाल करके आसानी से मेले के विभिन्न स्थलों, घाटों, अखाड़ों का मार्गदर्शन और यहां तक कि साधु संतों की लोकेशन तक पहुंच सकते हैं. दरअसल, कंपनी ने पहली बार अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए नेवीगेशन के लिए किसी अस्थायी शहर को अपने मैप में समन्वित करने का फैसला लिया है. तो आइये इसकी खात बातें जानते हैं…
क्या होता है नेवीगेशन ?…
नेवीगेशन को सामान्य तौर पर कहें तो किसी स्थान पर ले जाने वाले रास्ते की विस्तृत जानकारी को कंप्यूटर या मोबाइल की भाषा में नेवीगेशन या मार्गदर्शन कहा जाता है. हालांकि पुराने जमाने में देखने को मिलता था कि लोग कागजी नक्शे या लोगों से पूछकर अपने गंतव्य की ओर जाते थे, लेकिन आधुनिक दौर में गूगल नेवीगेशन के माध्यम से यह काम अत्यंत सरल और सुलभ हो गया है. यह न केवल स्थान का पूरा नक्शा दिखाता है, बल्कि कब और कहां मुड़ना है, इसकी भी विस्तृत जानकारी देता है.
ALSO READ : श्रद्धा ही नहीं कारोबार का भी महापर्व है छठ ….
स्पेशल नेविगेशन सर्विस की खास बातें…
गूगल ने पहली बार किसी अस्थायी शहर के लिए नेविगेशन सर्विस शुरू की है. गूगल नक्शेन पर मेले के सभी प्रमुख स्थलों की विस्तृ त जानकारी उपलब्ध होगी. श्रद्धालुओं को अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए बस गूगल मैप्स पर कुछ क्लिक करने होंगे. यह श्रद्धालुओं को समय और उर्जा बचाने में मदद करेगा. महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु आते हैं और गूगल मैप्स उन्हें आसानी से नेविगेट करने में मदद करेगा. यह कदम महाकुंभ को और ज्यादा डिजिटल बनाने की दिशा में एक कदम है. यह श्रद्धालुओं को एक बेहतर अनुभव प्रदान करेगा.
ALSO READ : नहाय – खाय के साथ छठ पूजा आरंभ, जाने पूजन विधि और महत्व ?
कब से शुरू होगी सेवा?…
स्पेशल नेविगेशन सर्विस दिसंबर में शुरू होने की उम्मीद है. बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपने नेवीगेशन सिस्टम में AI को भी ऐड किया है जिसकी मदद से ड्राइविंग का मजा डबल हो गया है. कंपनी एप के अंदर कुछ खास AI फीचर्स लेकर आई है जो आपकी पसंद के हिसाब से सुझाव देगी. यानी आपके आस पास क्या खास चल रहा है ये सारी जानकारी आपको मैप में ही मिल जाएगी.