महाकुंभ 2025: प्रयागराज-बनारस-अयोध्या रूट पर दौड़ेगी चार मेमू ट्रेनें, जाने क्या है शेड्यूल ?
महाकुंभ 2025: प्रयागराज में 12 साल बाद लगने वाले महाकुंभ के आयोजन को लेकर पूर्वांचल के श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए रेल प्रशासन और परिवहन निगम ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार महाकुंभ में आने-जाने की सुविधा को सरल बनाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. जिसके लिए परिवहन निगम ने नई व्यवस्था कर दी है, जिसके तहत गांवों के लोग समूह के लिए पूरी बस बुक कर सकते हैं. इस विशेष सुविधा में दो सीटों का किराया नहीं लिया जाएगा, जिससे समूह में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी.
उधर, रेलवे प्रशासन ने महाकुंभ के लिए प्रयागराज-बनारस-अयोध्या के बीच रिंग रेल सेवा का शेड्यूल भी तैयार कर लिया है. पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) की विशेष पहल के अंतर्गत पहले फेज में दो जोड़ी मेमू ट्रेनें चलाई जाएंगी. वही जरूरत पड़ने पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है. 10 जनवरी से 28 फरवरी के बीच चार मेमू ट्रेनें 12 कोच के साथ संचालित होंगी. ये ट्रेनें प्रयागराज से शुरू होकर रामबाग, झूंसी, हंडिया खास, ज्ञानपुर रोड, बनारस, भदोही, जंघई, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ समेत कई स्टेशनों से होते हुए पुनः प्रयागराज पहुंचेंगी. हालांकि, 28 से 30 जनवरी के बीच ये ट्रेनें नहीं चलेंगी.
मेमू ट्रेनों का शेड्यूल
04111 और 04113 मेमू ट्रेन प्रयागराज से सुबह 6.00 बजे रवाना होकर शाम 5.30 बजे वापस लौटेगी. वहीं, 04112 और 04114 ट्रेनें शाम 6.30 बजे रवाना होकर अगली सुबह 7.45 बजे प्रयागराज पहुंचेंगी.
Also Read: महाकुंभ 2025: संगमनगरी में आज से शाही पेशवाई, काशी से पहुंचे साधु-संत हुए शामिल
रोडवेज की तैयारी
गोरखपुर परिक्षेत्र से प्रयागराज के लिए परिवहन निगम द्वारा 2490 भगवा रंग की विशेष बसें चलाई जाएंगी. इसमें गोरखपुर परिक्षेत्र की 390 बसें और अन्य डिपो की 2100 बसें शामिल होंगी. खास बात यह है कि, रोडवेज की ये स्पेशल बसें स्टेशनों के अलावा गोरखपुर परिक्षेत्र के गांवों से सीधे प्रयागराज तक श्रद्धालुओं को लाने की सुविधा देंगी.गांवों के लोगों के लिए परिवहन निगम ने विशेष व्यवस्था की है, जिसके चलते कोई भी व्यक्ति अपने गांव के लिए रोडवेज की पूरी बस बुक करा सकता है. इस सुविधा के अंतर्गत गांव तक बस भेजी जाएगी और श्रद्धालुओं को सीधे प्रयागराज पहुंचाया जाएगा. इस दौरान दो सीटों पर मुफ्त यात्रा की भी सुविधा दी जाएगी. गोरखपुर परिक्षेत्र के परिवहन निगम ने इस विशेष प्रस्ताव को तैयार कर लिया है और इसे जल्द लागू किया जाएगा.
महाकुंभ के लिए रेलवे और परिवहन निगम की ये तैयारियां श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत साबित होंगी. ट्रेनों के संचालन और रोडवेज की बसों की व्यवस्था से लाखों श्रद्धालुओं को प्रयागराज आने-जाने में सुविधा मिलेगी. इस बार की व्यवस्थाएं यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए की गई हैं ताकि महाकुंभ का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके.