…तो इसलिए डॉन अबू सालेम ने लगाई पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार
मुंबई बमकांड मामले में मुंबई की जेल में बंद माफिया डॉन अबू सालेम का नाम सिर्फ अब नामभर ही रह गया है। आलम यह है कि डॉन के गृह जनपद में भू-माफियाओं ने उसकी पुस्तैनी जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया है। अपनी जमीन को भूमाफियाओं से बचाने के लिए डॉन अबू सालेम ने जिला पुलिस और प्रशासन को मुंबई जेल से खत लिखा है।
डॉन लगा रहा प्रशासन से न्याय की गुहार
इस खत में डॉन के द्वारा मामले में न्याय की गुहार लगाने की बात भी सामने आई है। हालांकि प्रदेश पुलिस के प्रवक्ता प्रवीण कुमार त्रिपाठी को मामले में कोई ठोस जानकारी नहीं है।
Also Read : ‘आप’ विधायकों की याचिका सुनवाई योग्य नहीं
इनका कहना है कि समय-समय पर जेल में बंद कैदियों द्वारा स्थानीय स्तर पर पत्राचार किया जाता है और स्थानीय स्तर पर कार्रवाई भी की जाती है लेकिन अबू सालेम की उन्हें फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
डॉन अबु सलेम ने आरोप लगाया है कि ये लोग जालसाजी कर उनकी जमीन हड़पना चाहते हैं। अबु सलेम ने उन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई की मांग की है। सरायमीर बाजार में स्थित इस जमीन पर माल का निर्माण चल रहा है।
अबू सालेम का शिकायती पत्र मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिती का जायजा लिया। दोनो पक्षों को बुलाकर पूरी स्थिति जानने का प्रयास किया है। इस मामले में दूसरा पक्ष जिसका वर्तमान समय में नाम दर्ज है, उनका कहना है कि उनके द्वारा इस जमीन को बैनामा वश 2002 में लिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)