मध्य प्रदेश : मृत किसानों के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में हुई घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पुलिस की गोलीबारी में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।
मंगलवार की देर रात जारी बयान में मुख्यमंत्री ने मंदसौर में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस घटना से वह व्यथित हैं।
मुख्यमंत्री ने मृत किसानों के परिवार के किसी एक सदस्य को योग्यतानुसार शासकीय सेवा में नियुक्त करने और मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
Also read : उत्तर प्रदेश : अज्ञात हमलावरों ने 3 लोगों की गोली मारकर की हत्या
उन्होंने घायलों को 5 लाख रुपये की सहायता और नि:शुल्क इलाज की भी घोषणा की है। इससे पहले चौहान ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया था।
ज्ञात हो कि मंगलवार दोपहर को मंदसौर में अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने गोली चला दी, जिसमें पांच किसानों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)