मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के डिंडौरी जिले की शाहपुरा में तैनात एसडीएम निशा नापित शर्मा (SDM Nisha napit sharma) के मर्डर केस का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया. इस मामले में उसने आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पता चला कि एसडीएम निशा की हत्या उसके पति ने ही की थी. हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए आरोपित पति मनीष शर्मा () Manish Sharmaने कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धोकर सुखा दिए थे जिससे पुलिस को सुराग न मिल सके. हालांकि पुलिस ने तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की, जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
आईजी ने दी ये जानकारी
बालाघाट रेंज (BalaGhat Range) के आईजी मुकेश श्रीवास्तव (IG Mukesh Shrivstava) ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर इसकी गुत्थी को सुलझा दिया है. एसडीएम निशा नापित शर्मा की हत्या उसके पति मनीष शर्मा ने की थी. उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें- Mafia don मुख्तार के बेटे अब्बास, बहू निखत समेत पांच पर गैंगस्टर
आईजी के अनुसार, एसडीएम निशा नापित शर्मा की हत्या मनीष शर्मा ने करने के बाद सबूत मिटाने के लिए तकिया, चादर व अन्य कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धुलकर सुखा दिए थे. पति का सोचना ता कि कपड़ों के धोने से खून के धब्बे धुल जाएंगे जिससे पुलिस को कुछ पता नहीं चलेगा. पुलिस ने बताया कि खुद मनीष शर्मा एसडीएम (SDM) निशा नापित शर्मा को लेकर अस्पताल पहुंचा था. उस समय निशा के मुंह और नाक से खून निकल रहा था. उसने पूछताछ में कहा था तबीयत खराब होने के चलते निशा को अस्पताल इलाज कराने के लिए लेकर पहुंचा था जहां उसकी मौत हो गई. वहीं डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार निशा शर्मा की मौत 4-5 घंटे पहले हो चुकी थी. शक होने पर पुलिस इसे हत्या की घटना मानकर कई एंगल पर अपनी जांच शुरू की. जांच के क्रम में घर की तलाशी के दौरान पुलिस (Police) और एफएसएल (FSL) की टीम को चादर, तकिया और निशा के कपड़े वॉशिंग मशीन में मिले थे.
पुलिस की कड़ाई से टूटा पति
मौजूद साक्ष्यों को देख जब पुलिस ने कड़ाई से मनीष शर्मा से पूछताछ की, तो उसने सारा राज उगल दिया. उसने बताया कि उसी ने ही निशा शर्मा की हत्या की है. उसने तकिए से पत्नी का मुंह और नाक दबाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था. उस दौरान निशा शर्मा के मुंह और नाक से निकला खून चादर को भिंगाता हुआ कपड़े और तकिया पर लग गया था. इन कपड़ों को उसने वॉशिंग मशीन में धुलकर सुखा दिया था. इस संबंध में एसपी अखिल पटेल ने बताया कि दोनों की शादी साल 2020 में हुई थी. दोनों एक शादी कराने वाली वेबसाइट के जरिए संपर्क में आए थे. शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था.