मध्य प्रदेश: जल्द हो सकती है नए सीएम की ताजपोशी, ये नाम है सबसे आगे

कमलनाथ के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सभी को इस बात का इंतजार है कि आखिर बीजेपी की ओर से अगला मुख्यमंत्री कौन होगा

0

मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी सियासी उठापटक के बाद अब स्थिति साफ होने लगी है। अब यह स्पष्ट हो गया है कि यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनाने जा रही है। Madhya Pradesh New CM

कमलनाथ के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सभी को इस बात का इंतजार है कि आखिर बीजेपी की ओर से अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।

माना जा रहा है कि 23 मार्च को बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है। इस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला होगा।

Madhya Pradesh New CM : इस दिन हो सकता है शपथ ग्रहण-

वहीं ऐसी उम्मीद है कि 25 मार्च को यानी नवरात्र के आरंभ के दिन शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखा जा सकता है।

भोपाल में शनिवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक तय थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते ये बैठक 23 मार्च तक टाल दी गई।

अब सोमवार को विधायक दल की बैठक होगी जिसमें नेता का चुनाव होगा। बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे भोपाल जा सकते हैं।

25 मार्च को नवरात्र शुरू होने के साथ ही भाजपा सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।

सीएम रेस में ये हैं सबसे आगे-

मध्य प्रदेश में होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक में ये साफ होगा कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा। अभी तक इस रेस में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम आगे दिख रहा था।

हालांकि, पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दिग्गज नेता नरेंद्र सिंह तोमर के भी नाम पर विचार किया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि तोमर पार्टी आलाकमान के काफी करीबी माने जाते हैं। कहा ये भी जा रहा कि सीएम पद को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी राय बेहद अहम साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश : कमलनाथ सरकार को राहत, नहीं हुआ फ्लोर टेस्ट; SC पहुंची BJP

यह भी पढ़ें: …जब मामा शिवराज ने कहा ‘टाइगर अभी जिंदा है’

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More