‘शौचालय में बन रहा ​मिड डे मील तो गलत क्या है?’

मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी का कहना है कि शौचालय में खाना पकाने में कोई परेशानी नहीं है बस शौचालय सीट और स्टोव के बीच विभाजन होना चाहिए।

यह बयान उन्होंने उस सवाल पर दिया जिसमें एक आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय बनाकर इसका रोज उपयोग बच्चों को मिड डे मील बनाने में हो रहा है।

मध्य प्रदेश के शिवपुर जिले स्थित करैरा के एक आंगनबाड़ी केंद्र में रसोई घर से शौचालय मिला हुआ है। वहां एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल कर स्टोव पर खाना बनाया जा रहा है। खाना बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले बर्तनों को शौचालय की सीट पर रखा गया था।

जब यह मामला सामने आया तो आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता ने कहा कि यह बात सही है कि यहां पर शौचालय के एक हिस्से में खाना बनता है लेकिन वह समूह से कई चुकीं हैं कि वह अन्य जगह पर खाना बनाए।

इस पूरे मामले पर महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ ने कहा कि मामला सामने आने के बाद रसोई को वहां से हटा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: चूल्हे पर पक रही मिड डे मील की दाल में गिरी छात्रा, मौत

यह भी पढ़ें: भूख मिटाने के लिए यहां के लोग मजबूरी में खाते हैं चूहा

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)