'पद्मावती' विवाद': सीएम योगी आदित्यनाथ से मधुर भंडारकर ने की मुलाकात
फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने मंगलवार को लखनऊ के एनेक्सी में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि 30 मिनट की इस मुलाकत के दौरान भंडारकर ने सीएम योगी से यूपी में ‘पद्मावती फिल्म को बढ़ावा देने के मुद्दे पर चर्चा की है।
पद्मावती’ का देशभर में जमकर विरोध
बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ का देशभर में विरोध चल रहा है। यूपी में फिल्म को लेकर लगातार विरोध जारी है। इससे पहले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ’पद्मावती’ फिल्म का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि जब तक पद्मावती फिल्म के विवादित हिस्से को नहीं निकाला जाएगा, तब तक हम यूपी में फिल्म को रिलीज होने नहीं देंगे।
Also Read : राजपूत नेता का एलान, भंसाली की मां पर बनाऊंगा फिल्म, ये होगा नाम…
गौरतलब है कि शामली जनपद के गांव हरड़ में राजपूत ( ठाकुर) समाज के लोगों ने फिल्म पद्मावती रिलीज होने पर सिनेमाघरों में आगजनी करने की बात कही थी।
भंसाली पर 2 करोड़ रुपये के इनाम
वहीं राजपूत समाज ने संजय लीला भंसाली का सिर काटने वाले को 2 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की हैं। इसी विवाद के बीच फिल्म के रिलीज की तारीख को आगे बढ़ा दी गई है। देश भर में इस फिल्म को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए मध्य प्रदेश और गुजरात में इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है।
(साभार- न्यूज-18)