VIP नंबर 0001 के लिए चार लाख के पार पहुंची बोली
अपने चार पहिया व दो पहिया वाहनों के लिए वीआईपी नंबर की चाहते रखने वालों की लखनऊ में कोई कमी नहीं है। वीआईपी नंबर की ऑनलाइन बोली में पहले ही दिन लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सबसे ज्यादा जो नंबर पॉपुलर रहा वो था 0001। UP 32 KX 0001 नंबर पाने के लिए चार लाख सात हजार रुपये तक बोली पहुंच गई।
इस नंबर को पाने के लिए तीन दावेदार मैदान में थे। गाड़ी मालिक इन नंबरों पर अंतिम बोली बुधवार शाम छह बजे तक लगा सकेंगे।
इन VIP नंबरों पर भी लगी बोली-
इस बार दो व चार पहिया नए वाहनों पर UP 32 KX सीरीज शुरू हुई। इस सीरीज के चार श्रेणियों में 346 वीआईपी नंबर शामिल हैं।
इनमें से 47 विभिन्न वीआईपी नंबरों पर बोली लगाने के लिए 66 गाड़ी मालिकों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। चार दिनों तक बोली में हिस्सा लेने के बाद अगले तीन दिनों के लिए नीलामी बोली की शुरुआत सोमवार से हुई।
वीआईपी नंबर 0001, 0999, 8888, 9999, 3344, 6060, 1818, 9898 पर नीलामी बोली में तीन-तीन गाड़ी मालिक मैदान में है। पहले दिन केवल 0001 नंबर पर रिकॉर्ड बोली दर्ज की है।
यह भी पढ़ें: निरहुआ के लिए आजमगढ़ पहुंचे आम्रपाली दुबे और पवन सिंह
यह भी पढ़ें: वो तो हमने इज्जत दी वरना VVIP में बैठने लायक नहीं राहुल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)