Lucknow: लखनऊ के बंथरा इलाके के प्रधान ढाबे के बाहर से गुरूवार की सुबह केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को लेने एयरपोर्ट जा रही कार और उसमे सवार कर्मचारियों के अपहरण का प्रयास किया गया. ढाबे के बाहर खड़ी उनकी कार में एक बदमाश घुसा और कार को स्टार्ट कर ले जाने लगा. इसी बीच पीछे बैठे कर्मचारियों ने बदमाश को पकड़ा तो उसने धक्का देकर भागने का प्रयास किया और धमकी देने लगा. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उसे दबोचने के बाद जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के समय केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति कार में सवार नहीं थी.
अपहरण की क्यों रची साजिश
मामले की पड़ताल कर रहे एडीसीपी दक्षिणी शशांक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ”गिरफ्तार आरोपी मथुरा के राया इलाके का रहने वाला दीपक उपाध्याय है. वह यहां आलमबाग में रहता था. पहले गोमतीनगर में किसी कंपनी में नौकरी करता था। फिलहाल, कोई काम नहीं कर रहा था. पूछताछ में पता चला कि दीपक का पारिवारिक विवाद चल रहा है.
वह किसी पुलिस अधिकारी से मिलने की कोशिश में था. कार के आगे एस्कॉर्ट खड़ी देखकर वह उसमें बैठ गया, लेकिन उसने कार स्टार्ट क्यों की? इसकी जानकारी की जा रही है. आरोपी दीपक के खिलाफ केंद्रीय मंत्री के कार चालक चेतराम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. चेतराम कानपुर देहात के मूसानगर नया पुरवा के रहने वाले हैं.”
Also Read : Horoscope 18 january 2024 : मिथुन, सिंह और धनु राशि वालों का आज होगा भाग्योदय
चालक ने बताई अपहरण की कहानी
मंत्री के कार चालक चेतराम ने शिकायत में बताया कि, ”वह सुबह करीब पांच बजे केंद्रीय मंत्री को लेने एयरपोर्ट जा रहे थे. काफिले में एस्कॉर्ट के साथ ही अन्य गाड़ियां थीं. कोहरा और ठंड काफी था. इसलिए ढाबे के पास गाड़ी रोककर चाय पीने लगे थे. चालक ने बताया कि, वह गाड़ी से बाहर थे. कार में पीछे दो लोग बैठे थे.
आशंका है कि दीपक को लगा कि कार में केंद्रीय मंत्री भी हैं, कार में चाबी भी लगी थी. एकाएक दीपक कार में घुसा और उसने गाड़ी स्टार्ट कर आगे बढ़ा दी. पीछे बैठे साथियों ने रोकने का प्रयास किया तो उनसे उलझ गया धमकाने लगा. साथियों ने उसे पकड़ लिया, तब तक अन्य लोग आ गए. चालक को पकड़कर पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.”