लखनऊ में 4 लक्जरी होटल बनेंगे क्वारंटीन सेंटर

lucknow quarantine center

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रशासन ने चार लक्जरी होटल को क्वारंटीन सेंटर बनाने का फैसला किया है। यहां कोरोना मरीजों की देखभाल करने वाले मेडिकल और पारामेडिकल स्टाफ को क्वारंटीन किया जाएगा। lucknow quarantine center

प्रशासन ने इसके लिए हयात, मैरियट, पिकाडिली और लेमन ट्री होटल का चयन किया है। होटल हयात और मैरियट राम मनोहर लोहिया अस्पताल और पिकाडिली और लेमन ट्री संजय गांधी मेडिकल साइंसेज के स्टाफ के लिए चिन्हित किया गया है।

इन दोनों चिकित्सा संस्थानों ने सरकार से स्टाफ के लिए क्वारंटीन सेंटर की मांग की थी। इस बीच इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान और अवध शिल्प ग्राम को प्रवासी मजदूरों के ठहरने के लिए अधिगृहीत किया गया है।

यह भी पढ़ें: देश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 1024 हुई, 27 की मौत

lucknow quarantine center : कोरोना पीड़ित की संख्या 1024, 27 की मौत-

कोरोना वायरस की वजह से देश भर में 24 घंटे में छह मरीजों की जान चली गई, वहीं कुल मिलाकर देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1024 हो गई है। इसमें 901 लोग कोरोना वायरस से अभी भी संक्रमित हैं। इस बीमारी से अब तक 27 लोगों की जान जा चुकी है।

95 लोगों को इस बीमारी से या तो निजात मिल चुकी है या ये हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। इससे पहले देश में कोरोना के मरीजों के संख्या शनिवार को ही नौ सौ को पार गई थी।

यह भी पढ़ें: कोरोना पीड़ितों को मुफ्त इलाज देंगे योगी, सरकारी कर्मचारी को ‘वर्क फ्रॉम होम’

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)