गोवा में शैम्पू जैसी चीज़ों के लिए हो रहा लॉकडाउन का उल्लंघन!

राज्यभर में किराने की दुकानों में आवश्यक वस्तुओं के उपलब्ध ना होना और कर्फ्यू लागू करने के लिए केंद्रीय बलों की मांग किए जाने के कारण गोवा में दहशत फैलाने के लिए सावंत प्रशासन की आलोचना हो रही है

0

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि वह उन कुछ लोगों से परेशान है, जो एक शैम्पू जैसी तुच्छ वस्तुओं को खरीदने के लिए 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। Goa Lockdown violation

राज्यभर में किराने की दुकानों में आवश्यक वस्तुओं के उपलब्ध ना होना और कर्फ्यू लागू करने के लिए केंद्रीय बलों की मांग किए जाने के कारण गोवा में दहशत फैलाने के लिए सावंत प्रशासन की आलोचना हो रही है।

ऐसे में उन्होंने कहा, ‘केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को लोगों को दंडित करने के लिए नहीं बल्कि राज्य में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुलाया गया है।’

यह भी पढ़ें: नोएडा में मिले कोरोना के नए मरीज, मच हड़कंप

Goa Lockdown violation : शैम्पू खरीदने के लिए भी बाहर निकल रहे लोग-

मुख्यमंत्री सावंत ने रविवार को कहा, ‘घर के लिए आवश्यक सामान खरीदने के लिए बाहर जाने की स्थिति में लोगों को चाहिए कि परिवार का एक व्यक्ति बाहर आए और आवश्यक वस्तु लेकर घर लौटे, लेकिन देखने में आया है कि लॉकडाउन के दौरान लोग शैम्पू खरीदने के लिए भी अपने घर से बाहर निकल रहे हैं।’

लॉकडाउन लागू करने और उसी समय किराने की दुकानों को 24 घंटे खुला रखने के अपने निर्णय को सही ठहराते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘यदि घर में चावल खत्म हो गया है, तो कोई भी बाहर आकर इसे खरीद सकता है, लेकिन सिर्फ इसलिए कि आपके पास कोई शैम्पू नहीं है लॉकडाउन का उल्लंघन करना सही नहीं है..! मैंने ऐसा देखा है, यह जरूरी नहीं है।’

यह भी पढ़ें: मोदी के मंत्री को कोरोना, मचा हड़कंप

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More