लखनऊ से राजनाथ सिंह ने भरा नामांकन, रोड शो कर दिखाया दमखम

भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में रोड शो करने के बाद अपना नामांकन दाखिल किया।

इससे पहले उन्होंने लखनऊ में मंदिर में पूजा अर्चना की और एक रोड शो कर दमखम दिखाया। रोड शो के बाद जनसभा में राजनाथ ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री फिर एक बार नरेंद्र मोदी ही बनेंगे।

​नहीं कोई विपक्षी उम्मीदवार-

अब तक विपक्ष की ओर से कोई उम्मीदवार राजनाथ सिंह के खिलाफ नहीं आया है। नामांकन की तारीख भी अगले दो दिनों में समाप्त हो जाएगी। लखनऊ में 6 मई को मतदान होंगे। लखनऊ सीट बीजेपी के लिए काफी प्रतिष्ठित सीट है।

लखनऊ सीट पर दो दशकों से है BJP का कब्जा-

राजनाथ सिंह 2009 में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से चुनाव जीते थे। मगर 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें पार्टी ने लखनऊ से चुनाव लड़ाया और उन्होंने वहां भी जीत दर्ज की।

लखनऊ सीट भाजपा के पास करीब दो दशकों से है। इस सीट पर भाजपा ने एक बार फिर राजनाथ सिंह को मैदान में उतारा है। 2014 में राजनाथ सिंह इस सीट से भारी मतों से जीते थे।

यह भी पढ़ें: मंदिर पहुंचे राजनाथ ​सिंह, नामांकन से पहले की पूजा-अर्चना

यह भी पढ़ें: जनता से माफी मांगते दिखे BJP नेता, वीडियो वायरल!

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)