क्राइम कंट्रोल के लिए लखनऊ की सड़कों पर ‘OPERATION MIDNIGHT’
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए क्राइम कंट्रोल करने के मकसद से चेकिंग अभियान चलाया गया है।
लखनऊ पुलिस ने गुरुवार देर रात राजधानी में OPERATION MIDNIGHT चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने खुद अभियान की बागडोर संभाली।
एसएसपी लखनऊ के निर्देशन में गुरुवार और शुक्रवार की रात 12 बजे से रात 02 बजे तक लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चिन्हित किया।
करीब 83 स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग की गयी।
भीड़-भाड़ वाले स्थानों, होटल,सराय, ढाबा, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप के आसपास, स्टैंड व सुनसान जगह पर जहां पर लोगों का आवागमन ज्यादा है, उन स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ OPERATION MIDNIGHT चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस चेकिंग अभियान का पर्यवेक्षण पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी द्वारा स्वयं चेकिंग के दौरान मौजूद रहकर किया गया।
ऑपरेशन मिडनाइट-
चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन चेकिंग, आने जाने वाले लोगों से पूछताछ करते हुए, संदिग्ध लोगों व उनके वाहन की तलाशी ली गई।
इसमें से कुल जनपद में करीब 1346 व्यक्तियों से पूछताछ करते हुए उनकी आईडी को चेक किया गया।
साथ ही पूछताछ भी की गयी। पूछताछ के दौरान दर्जनों लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गयी।
दर्जनों वाहनों को विरूद्व सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गयी तथा 822 वाहनों (छोटे/बड़े) को चेक करते हुए 18 वाहनों के विरुद्ध एमवी एक्ट की कार्यवाही की गयी।
OPERATION MIDNIGHT अभियान लगातार राजधानी में जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: चार्ज संभालते ही कप्तान ने किए ऐसे काम, पुलिसकर्मियों को…
यह भी पढ़ें: …दबंग इंस्पेक्टर , जो 90 ‘नौनिहाल’ के लिए बना ‘मसीहा’