CM योगी का गुणगान करते दिखे माफिया अतीक अहमद, पेशी के दौरान की तारीफ

माफिया अतीक अहमद ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बसपा से विधायक रहे राजू पाल की हत्या का आरोप अतीक और उनके भाई अशरफ पर है. गुरुवार को उन्हें सीबीआई की एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस वैन में बैठे अतीक से मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछा तो वह सीएम योगी का गुणगान करने लगे.

दरअसल, अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से बुधवार रात को ही लखनऊ लेकर आया गया था. इसके बाद लखनऊ के सीबीआई कोर्ट में आए माफिया अतीक अहमद हाथ हिलाते और हंसते हुए पुलिस वैन से नीचे उतरकर अपने समर्थकों का अभिवादन किया. फिर मीडिया से बातचीत में अतीक ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि ‘योगी आदित्यनाथ बहुत बहादुर और ईमानदार हैं. वह बहुत मेहनत कर रहे हैं.’

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रयागराज में हुए बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपी अतीक अहमद पर हत्या और आपराधिक साजिश की धाराओं में आरोप तय हो गए हैं. अब 3 नवंबर, 2022 को अतीक की फिर से कोर्ट में पेशी होगी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार रात अतीक अहमद को साबरमती जेल से लखनऊ जेल में शिफ्ट किया गया था. भारी सुरक्षा बल के बीच अतीक अहमद को लखनऊ कोर्ट में पेश किया गया.

Also Read: मायावती ने कांग्रेस पर साधा निशाना, मल्लिकार्जुन खरगे को बताया ‘बलि का बकरा’