लखनऊ : ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन
अमेरिका द्वारा शीर्ष ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विरोध दर्ज कराया गया है। विरोध स्वरूप शनिवार को छोटे इमामबाड़ा परिसर में एकजुट हुए लोगों ने प्रदर्शन किया।
इस दौरान सभी ने अमेरिका पर आतंकवाद का समर्थक होने का आरोप लगाया। साथ ही अमेरिका और पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जनरल कासिम सुलेमानी ने हमेशा आतंकवाद के विरोध में आवाज उठाई। इस दौरान सैयद सिफतें हसन, मौलाना एजाज अहमद, जावेद जाफरी आदि शामिल रहे।
भारत ने संयम बरतने को कहा-
भारत ने अमरीका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए से संयम बरतने को कहा है। विदेश मंत्रालय के एक वक्तव्य में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने से सारा विश्व चिंतित है।
आगे भारत ने कहा कि ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि इसे रोका जाए। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पश्चिम एशिया में शांति, स्थिरता और सुरक्षा बहुत जरूरी है।
अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश से ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के शक्तिशाली कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को अमेरिकी हवाई हमले में मार दिया गया है।
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने किया दावा, भारत के खिलाफ आतंकी साजिश में शामिल था सुलेमानी
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने दिया था सुलेमानी को मारने का आदेश, खाड़ी में बढ़ा तनाव