इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल आईपीएल के बचे हुए मैचों में नहीं खेल पाएंगे. यहां तक कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भी टीम इंडिया में शामिल नहीं होंगे. दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टीम के पिछले मैच के दौरान राहुल को जांघ में गंभीर चोट लग गई थी, जिसके बाद वो आईपीएल से बाहर हो गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल इस वक्त लखनऊ में ही हैं और वहां से उन्हें मुंबई ले जाया जाएगा. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी जांच करेगी. अभी तक केएल राहुल का स्कैन नहीं हुआ है क्योंकि जिस तरह की चोट उन्हें लगी है उसके बाद स्कैन 48 घंटे बाद ही संभव होता है.
क्या WTC में खेल पाएंगे?
बता दें केएल राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की टीम का हिस्सा भी है. 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला होना है और अब सवाल ये कि इस मैच से पहले क्या केएल राहुल फिट हो पाएंगे? मुमकिन है कि केएल राहुल उसी मुकाबले की वजह से आईपीएल में आगे ना खेलें. वैसे केएल राहुल की चोट कितनी गंभीर है इसका पता स्कैन से ही लग पाएगा.
आईपीएल 2023 से केएल राहुल बहार…
बता दें केएल राहुल का बाहर होना लखनऊ के लिए बड़े झटके की तरह है. भले ही राहुल का बल्ला खामोश ही रहा था लेकिन उनके जैसा खिलाड़ी कभी भी रंग में आ सकता था. हालांकि अब चोट की वजह से वो आगे नहीं खेल पाएंगे. उनकी गैरमौजूदगी में क्रुणाल पंड्या टीम की कमान संभालेंगे. बता दें केएल राहुल ने इस आईपीएल सीजन में 9 मैचों में 34.25 की औसत से 274 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले. हालांकि उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 113.22 रहा, जिसपर काफी सवाल उठाए जा रहे थे.
हालांकि केएल राहुल पिछले 5 सीजंस से कमाल प्रदर्शन कर रहे थे. इस खिलाड़ी ने 5 में से 4 सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाए. साफ है केएल राहुल को आईपीएल में रन बनाने की आदत है और अब लखनऊ की टीम उन्हें इस सीजन बहुत मिस करने वाली है.
Also Read: फेक वेबसाइट से रहे सावधान, फ्लैट बुकिंग के नाम पर हो सकतें हैं ठगी के शिकार