फेक वेबसाइट से रहे सावधान, फ्लैट बुकिंग के नाम पर हो सकतें हैं ठगी के शिकार

0

वाराणसी: दिल्ली में DDA (दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी) के द्वारा लोगों के लिए फ्लैट्स को तैयार किये जा रहे है जिसे सस्ते दामों पर खरीदने का बेहतरीन अवसर मिलता है. और आने वाले कुछ ही दिनों में डीडीए के तरफ से लोगों के लिए सस्ते दामों में हजारों फ्लैट्स की बुकिंग कराई जा सकेगी. वहीं इस ख़ास मौको के दौरान कई साइबर ठग इस फिराक में बैठे हैं की फेक वेबसाइट और लिंक के माध्यम से लोगों को ठगी का शिकार बनाया जाए. दिल्ली पुलिस के अनुसार, अब इसको लेकर कुछ शिकायतें आना शुरू हो चुकीं है. दरअसल डीडीए के अधिकृत वेबसाइट की तरह एक फेक वेबसाइट की मदद से लोगों को डीडीए फ्लैट की बुकिंग के नाम पर हजारों रुपए ठगने का प्रयास किया जा रहा है.

लोगों से पैसा वसूलने के लिए ठगों ने ऐसे बिछाया जाल…

फ्लैट की बुकिंग करने के लिए लोग डीडीए की वेबसाइट को सर्च करते हैं. जिसके दौरान अपराधियों के जरिये डीडीए की तरह एक फेक वेबसाइट बनाया जाता है. लोग सर्च तो कर लेते हैं लेकिन सही जानकारी न होने के कारण से फेक वेबसाइट के जाल में फंस जाते हैं. और फ्रॉड के द्वारा दिए गए लिंक पर क्लीक करके अपनी सारी जानकारियां दे देते है. इन फेक वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों से फोन नंबर पर दी गई ओटीपी, बैंक डिटेल और फ्लैट बुकिंग के नाम पर एडवांस रुपए तक धोखे से जमा करा लिए जाते हैं. जिसका कोई जिम्मेदार नहीं नहीं होता है. जिसके बाद लोग एडवांस बुकिंग के नाम पर साइबर ठगी के शिकार बन जाते है. इसी के साथ दिल्ली पुलिस ने भी लोगों से अपील की कि बिना किसी भी जानकारी के किसी भी तरह के जरूरी कागजात , फोन नंबर, ओटीपी और बैंक डिटेल व पैसे का लेनदेन अनजान व्यक्ति और ऐसे वेबसाइट पर बिल्कुल भी न करें.

साइबर ठगी से ऐसे करें बचाव…

फ्लैट बुकिंग के नाम व अन्य ऐसे लुभाने वाले स्कीम का फ़ायदा उठा के साइबर ठगों ने लोगों के हजारों – लाखों रुपये तक ठग लिए है. इस मामले के तहत प्रसाशन के तरफ से लगातार लोगों से अपील की जाती है. कभी भी अपनी आवश्यक जानकारी, बैंक डिटेल , कांटेक्ट नंबर पर आए ओटीपी, फेक वेबसाइट किसी अनजान को नहीं शेयर करना चाहिए और फेक वेबसाइट व लिंक पर सर्च करने से भी बचना चाहिए. बिना जाने पहचाने किसी भी स्कीम और ऑफर के नाम पर पैसों का लेन देन नहीं करना चाहिए अथवा अपनी आवश्यक जानकारी को बिना जान पहचान वाले मोबाइल नंबर अथवा अकाउंट के साथ कभी भी शेयर नहीं करना चाहिए.

 

यह भी पढ़ें: तिहाड़ जेल में ‘टिल्लू ताजपुरिया’ की हत्या, रोहिणी कोर्ट मामले का था मास्टरमाइंड

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More