लखनऊ महोत्सव में आकर्षण का केंद्र बना है हैंडीक्राफ्ट और साज-सज्जा का समान

0

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 25 नवंबर से शुरू हुए लखनऊ महोत्सव की छटा देखते ही बनती है। इस महोत्सव का शहरवासियों को पूरे साल बेसब्री से इतंजार रहता है। क्योंकि इस मेले में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक के लिए कुछ न कुछ होता है।

lucknow mahotasav

बल्कि घर की सजावट के लिए भी आप बहुत कुछ खरीद सकते हैं। महोत्सव को शहर के बाहर लगाया जाता है क्योंकि इसे देखने के लिए जनसैलाब उमड़ता है ऐसे में किसी को कोई परेशानी न हो इसका ख्याल भी पूरी तरह से रखा जाता है।

lucknow mahotasav

लखनऊ महोत्सव में तरह-तरह के स्टॉल लगाए हैं जिसमें हैंडीक्राफ्ट, घरेलू साज-सज्जा, कालीन की दुकानें, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत भी कई सारे स्टॉल गाए हैं।

lucknow mahotasav

लखनऊ महोत्सव इस बार इसलिए भी खास है क्योंकि यहां पर ग्रामीण परिवेश को दिखाने की पूरी कोशिश की गई है।

अटल संस्कृति अटल विरासत थीम पर चल रहे इस महोत्सव में अटल गांव बनाया गया है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

lucknow mahotasav

कहते हैं हिंदुस्तान की आत्मा गांवों में बसती है। ऐसा स्वाभाविक भी है क्योंकि हरे-भरे खेत, खेतों में काम करते किसान, नदियों में बहता पानी, गिरते झरने जहां मिलावट और दिखावट का शायद ही कुछ असर दिखाई दे।

lucknow mahotasav

तो जब हिंदुस्तान की आत्मा गांवों में बसती है तो उसकी झलक भी हर जगह दिखाई देनी ही चाहिए। गाय, भैंस, गोबर, कंडे, मिट्टी के मकान, फूस के छप्पर, कुआं, बावली, मिट्टी का चूल्हा जैसी झलक भी लखनऊ महोत्सव में खूब दिखाई दे रही है।

लखनऊ महोत्सव में क्राफ्ट्स एंड क्रिएशन नाम से हैंडीक्राफ्ट्स का स्टॉल लगाने वाले भावेश कदम बताते हैं कि, इस बार का महोत्सव काफी खास है क्योंकि पहली बार ऐसा हुआ है कि इतनी ज्यादा भीड़ उमड़ रही है और हाथों हाथ सामान भी बिक गया है।

पुरानी घड़ियों के स्टॉल, कालीन, दरी, घरों के सजावटी सामान के साथ-साथ अवधी स्वाद का आनंद लेने के लिए भी लखनऊ महोत्सव की तरफ लोग दौड़े चले आ रहे हैं।

lucknow mahotasav

राजस्थानी संस्कृति स्वाद और कला का भी अद्भुत

किसी को वाहिद की बिरयानी पसंद आ रही है तो कोई लखनवी कवाब का लजीज स्वाद लेने के लिए मेले की तरफ खिंचा चला आ रहा है।

महोत्सव में राजस्थानी संस्कृति स्वाद और कला का भी अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। राजस्थानी व्यंजनों के साथ ही वहां की लोक परंपरा और कला की झलक पाने के लिए लोग आ रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More