नशे में धुत सिपाही ने महिला से की अभद्रता, हुआ सस्पेंड
सरकार के आदेश के बाद आज सब जगह शराब की दुकानें खोली गई। जहां लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली और साथ ही सोशल डिस्टनसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी। इस दौरान राजधानी लखनऊ में आम जनता के साथ एक पुलिसकर्मी ने भी फ़ज़ीहत कराने में पीछे नही हटा।
नशे में सिपाही ने की अभद्रता-
मामला चौक का है जहां एक सिपाही ने दारू के नशे में जमकत बवाल काटा और महिला के साथ अभद्रता करने की कोशिश भी की। जानकारी मिलते ही वहां मौजूद लोगों ने सिपाही और उसके साथी की पिटाई की।
लखनऊ
शराबी पुलिस कर्मी का वीडियो वायरल/ रुझान आना शुरू
आरोप- दारू के नशे में सिपाही ने काटा हंगमा महिला से जबरदस्ती करने की कोशिश…
इलाको के लोगो ने पुलिसकर्मी व उसके साथी की पिटाई की..
चौक इलाके में पुलिस से नराज जनता ने पुलिस मुर्दाबाद के लगये नारे#wineshops#liquor pic.twitter.com/XwRmdnz7Qy
— Ashish Sumit Mishra (@sumitmshr) May 4, 2020
सिपाही के वायरल वीडियो के बाद किया गया सस्पेंड-
इस घटना के बाद पुलिस से नाराज़ जनता ने मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। अधिकारियों तक सूचना पहुंचने के बाद विभाग की फजीहत करा चुके सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: सिपाही पति की पत्नी को धमकी- तुझे मारकर कोरोना की पुष्टि करा दूंगा
यह भी पढ़ें: तस्करों की ढाल बनकर साथ चलता था यूपी पुलिस का सिपाही, गिरफ्तार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]