लखनऊ : BSP विधायक के खिलाफ दर्ज हुई छेड़खानी की FIR

आजमगढ़ के मुबारकपुर क्षेत्र से बसपा विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी देने के आरोपों के तहत एक मामला यहां रविवार को दर्ज किया गया।

पुलिस के मुताबिक बसपा विधायक की कंपनी पूर्वांचल प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड में काम करने वाली एक युवती ने गोमती नगर थाने में दर्ज कराये मामले में शाह आलम पर छेड़छाड़ और धमकी देने का आरोप लगाया है।

शिकायत पर मामला दर्ज-

गोमती नगर सहायक पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने कहा कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।

युवती का आरोप है कि विधायक कंपनी में ऊंचे ओहदे और मोटी तनख्वाह का लालच देकर उससे नाजायज संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था, जिससे इनकार करने पर उसे गत 14 जनवरी को कंपनी से बर्खास्त कर दिया गया।

मामले में कंपनी के सहायक महाप्रबंधक अक्षित कपूर और एचआर मैनेजर सुमिता को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: BJP विधायक के बिगड़े बोल, ‘मानव नहीं दानव हैं ममता बनर्जी’

यह भी पढ़ें: BJP विधायक का विवादित बयान – CM बनने के लिए मायावती को लेना होगा अगला जन्म

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)