रंजीत बच्चन हत्याकांड : तीसरी पत्नी की तलाश में पुलिस, सवालों के घेरे में रिश्तेदार
समाजवादी पार्टी के नेता एवं अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की रविवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिसवाले सस्पेंड-
इस मामले में पुलिस पारिवारिक विवाद, लूट और रंजिश समेत कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस काम में पुलिस की 8 टीमें और एसटीएफ छानबीन में लगी हैं।
मामले में चार पुलिसवालों को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं अब रंजीत बच्चन की तीसरी शादी को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है।
रंजीत और कालिंदी के बीच विवाद-
पुलिस के मुताबिक रंजीत बच्चन के चचेरे साले मनोज शर्मा ने जानकारी दी कि रोज की तरह रविवार सुबह रंजीत, पत्नी कालिंदी और रिश्तेदार आदित्य के साथ वॉक के लिए निकले थे।
बीजेपी कार्यालय के पास से कालिंदी अलग हो गईं थी। रंजीत और आदित्य ग्लोब पार्क की ओर चले गए। पुलिस को रंजीत बच्चन और कालिंदी के बीच विवाद की बात भी पता चली है।
अज्ञात लोगों ने मारी गोली-
रंजीत बच्चन (40) हजरतगंज क्षेत्र में सुबह सैर के लिए निकले थे, तभी अज्ञात लोगों ने उन्हें गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई।
शुरुआती जांच में पारिवारिक रंजिश का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
बच्चन समाजवादी पार्टी से जुड़े थे और वह अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष भी थे।
यह भी पढ़ें: लखनऊ : दिन दहाड़े चली गोली, हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या
यह भी पढ़ें: हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन थे अमिताभ के फैन, रखते थे ये खास शौक
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)