पहला बड़ा मंगल कल, सूने रहेंगे हनुमान मंदिर, इस तरह घर पर करें पूजा

मंगलवार

लखनऊ में जेठ माह के बड़े मंगल का विशेष महत्व है। इस बार जेठ का पहला बड़ा मंगल 12 मई को है। हर साल इस दौरान यहां के हनुमान मंदिरों में लाखों श्रद्धालुओं का तांता लगता है। 

लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते इस बार मंदिर में पहली बार दर्शन पूजन की व्यवस्था नहीं रहेगी। मंदिर बंद रहेंगे, लेकिन नित्य की भांति आरती पूजन होगा। कोरोना कहर की वजह से इस बार नवाबों के शहर में लोग भंडारे का स्वाद नहीं चख पाएंगे।

घर पर ही करें सुंदरकांड का पाठ-

जेठ का पहला बड़ा मंगल 12 मई को है। लॉकडाउन के चलते नगर के मंदिर बंद रहेंगे, ऐसे में मंदिर से जुड़े भक्तों को घर पर ही सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा पाठ पूजन करने की अपील की जा रही है।

सुबह 6:30 बजे से लेकर रात 9:00 बजे के बीच किसी भी समय वह हनुमान जी की प्रतिमा मूर्ति या चित्र के सामने धूप, दीप जलाकर सुंदरकांड पाठ कर सकते हैं। इसके बाद आरती कर ले।

घर में ऐसे करें पूजन-

jai hanuman

रखें व्रत, हनुमान भक्त व्रत रखकर सुंदरकांड का पाठ करें। लाल वस्त्र, लाल चंदन, लाल फूल, सिंदूर चमेली के तेल का लेप, तुलसी पत्र, बेसन के लड्डू और बूंदी से ये शीघ्र प्रसन्न होते है।

दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं। हनुमानजी को सिंदूर का तिलक लगाएं। धूप दीप घी या तेल का जलाएं। प्रसाद चढ़ाएं। फल, मिठाई, पान अर्पित करें।

ऊँ ऐं हनुमते रामदूताय नम: मंत्र का जाप हनुमान चालीसा, बजरंग बाण का पाठ आरती करें। पूजा में अनजानी भूल के लिए क्षमा मांगें।

यह भी पढ़ें: रामलीला के मंच पर हनुमान और मेघनाथ की हुई रियल फाइट, वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़ें: वाराणसी : कोरोना के खात्मे के लिए भगवान के दर पर लोग, शुरू हुआ हनुमान चालीसा

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)