IPL 2024: आज नवाबों की शहर लखनऊ में LSG और KKR के बीच अटल बिहारी बाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय
मैदान में मुकाबला खेले जाएगा. IPL में आज का दिन डबल हेडर का दिन है. इस दिन दो मैच खेले जाएंगे और पहले मुकाबला 03.30 और दूसरा मुकाबला आज शाम 07: 30 बजे से खेले जाएगा.
आईपीएल में दोनों टीमों के मुकाबले…
इस आईपीएल में दोनों टीमों के बीच की बात करें तो लखनऊ टीम ने अपने 10 मुकाबलों में 6 जीतकर पॉइंट टेबल में तीसरे न. पर है जबकि कोलकाता की टीम ने अपने 10 मुकाबलों में 7 मुकाबलों में जीत हासिल की है. कोलकाता ने अपने पिछले 5 में से तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है.
IPL में LSG और KKR head to Head …
IPL में अभी तक दोनों टीमों की बीच 4 मुकाबले खेले गए है जिसमें LSG ने तीन जबकि KKR ने एक में जीत हासिल की है. अगर स्कोर की बात करें तो लखनऊ का स्कोर KKR की खिलाफ 210 रनों का है. दोनों टीमों की बीच 14 अप्रैल को मुकाबला खेला गया था जिसमें कोलकाता को जीत हासिल हुई थी.
इकाना की पिच रिपोर्ट…
लखनऊ की एकना स्टेडियम की पिच की बात करें तो पिच हर स्टेडियम से अलग यहां की पिच का मिजाज देखने को मिला है. यहां पर बल्लेबाजों को मदद नहीं मिली है बल्कि गेंदबाजों की लिए मददगार रही है. दूसरी बड़ी बात यह है कि यहां किसी भी टीम की लिए 170 – 180 रन विजय रन माना जाता है. इकाना की पिच धीमी है और यहां गेंद ज्यादा घूमती है.
स्पिनर्स को मिल सकती है मदद…
लखनऊ की मैदान की पिच हमेशा स्लो रहती जिसके चलते कहा जा रहा है कि इस बार की मुकाबले में यहां स्पिनर्स को मदद मिल सकती है जबकि शुरुआत में यहां हार्ड गेंद के चलते बल्लेबाजी आसान हो जाती है. यही वजह है कि यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबजी करना पसंद करती और एक बड़ा स्कोर बनाकर विपक्षी टीम पर दवाब बना सकती है.
पीएम के रोड शो में बरसाए जाएंगे 100 क्विंटल फूल, गूंजेगा बनारसी नगाड़ा
KKR vs LSG facts …
कहा जा रहा है कि KKR के खिलाफ LSG के कप्तान केएल राहुल ने 6 बार में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है.इतना ही नहीं उन्होंने ककर के खिलाफ करीब 140 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए है. वहीं LSG को ककर के गेंदबाजों में सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्त्य से सावधान रहने की जरूरत है. जिन्होंने अभी तक कुल 26 विकेट लिए है.