भारत में लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। देशवासियों के लिए ये एक राहत भरी खबर है। देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 30,093 मामले सामने आए। आपको बता दें कि बीते 4 माह के दौरान सामने आए ये सबसे कम मामले हैं।
ये भी पढ़ें- शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार, अश्लील फिल्में बनाने का आरोप
केरल में सर्वाधिक केस मिले
बीते 24 घंटों के दौरान ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 45,254 रही है। इसके बाद देश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,03,53,710 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमित 374 मरीजों ने दम भी तोड़ा है। इसके बाद ये आंकड़ा बढ़कर 4,14,482 तक पहुंच गया है। आपको बता दें कि बीते 24 घंटों के दौरान जहां केरल में सर्वाधिक मामले सामने आए हैं वहीं दादरा नगर हवेली और अंडमान निकोबार में सबसे कम मामले सामने आए हैं।
पीएम ने 6 राज्यों के सीएम से की थी बात
गौरतलब है कि केरल और महाराष्ट्र में सामने आने वाले कोरोना के मामले लगातार केंद्र और राज्य सरकार के लिए चिंता की वजह बने हुए हैं। पिछले दिनों पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसे 6 राज्यों के सीएम से इस मुद्दे पर बातचीत की थी जहां पर अधिक मामले आ रहे हैं। केंद्र की तरफ से यहां पर विशेषज्ञों की एक टीम भी भेजी गई है। केंद्र लगातार इन सभी राज्यों पर निगाह रखे हुए है।
पीएम ने इन सभी राज्यों को कहा है कि वो हर संसाधन का इस्तेमाल करें और यहां पर बढ़ते मामलों पर काबू पाएं। उन्होंने ये भी कहा था कि यदि यहां पर बढ़ते मामलों को नहीं रोका गया तो हालात खराब हो सकते हैं। आपको बता दें कि देश के कुछ राज्यों में डेल्टा वैरिएंट के भी मामले सामने आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें- क्या है Pegasus विवाद, जिस पर सरकार को घेर रहा है विपक्ष ?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)