पाकिस्तान ने अपने पहले महामुकाबले में भारत को शिकस्त देने के बाद अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड जैसी एक और मजबूत टीम को मात दी। पाकिस्तान के लिए तो यह जीत अच्छी खबर लेकर आई साथ ही यह भारत के लिए भी फायदे की बात रही। भारत को अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलना है। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले को भारत जीत लेता है तो उसके लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी।
भारत का अंतिम-4 में जाने का रास्ता आसान:
पाकिस्तान को अब अपने बाकी बचे मैच नामीबिया, अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड से खेलना है। पाकिस्तान ने जिस तरीके से अपने दो बड़े प्रतिद्वंदियों को मात दी है, उससे संभावना बढ़ जाती है की वो अपने बचे हुए तीनों मैचों में भी आसानी से जीत हासिल कर लेगी। वही अगर भारत को अपने अगले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत मिलती है तो उसका अंतिम-4 में जाने का रास्ता आसान हो जाएगा, क्योंकि इसके बाद भारत के सामने अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड जैसी टीमें होंगी जिनके खिलाफ भारत की जीत की संभावनाएं काफी ज्यादा हैं। लेकिन भारत यदि हार जाता है तो ऐसी स्थिति में भारत की संभावनाएं धूमिल पड़ सकती हैं। फिर उसे उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड अपने बाकी के तीन मैचों में से एक मैच हार जाए और बाकी सभी जीत जाए। ऐसे में फिर रनरेट जिसका बेहतर रहेगा वो टीम अंतिम-4 में अपना स्थान बना लेगी।
वर्ल्ड कप के शुरुआती मुकाबलों की हार भारत के रही है ‘गुडलक’
अगर हम भारत के खिताबी जीत के इतिहास पर गौर करें तो पाएंगे कि भारत ने जितने भी ICC टूर्नामेंट में विजय हासिल की है, ज्यादातर टूर्नामेंट में भारतीय टीम को सुपर ग्रुप स्टेज में कम से कम एक मुकाबले में हार का मुंह जरुर देखना पड़ा है। इंडिया टीम को 1983 विश्व कप में वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया से, 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और 2011 ODI विश्व कप में साउथ अफ्रीका से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद इन खिलाडियों का बाहर होना तय, ऐसी होगी न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग 11!