लोस चुनाव: 102 सीटों के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन

0

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 ( LOKSABHA CHUNAV 2024 ) के पहले चरण के नामांकन ( NOMINATION )की आखिरी तारीख आज यानि 27 मार्च है. देश में पहले चरण में 102 सीटों में पड़ेंगें. इतना ही नहीं इस दौरान विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में भी विधानसभाके लिए वोट डाले जाएंगें.

बता दें की पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को है. इस दिन 21 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 102 सीटों में वोट डाले जाएंगें. इतना ही नहीं बिहार को छोड़कर सभी जगह नामांकन की अंतिम तारीख 27 मार्च है.

पहले चरण में यहाँ होंगें मतदान…

बता दें कि देश में पहले चरण के दौरान जिन 102 सीटों में मतदान होने हैं उनमे अरुणाचल (2), असम (5), बिहार (4), छत्तीसगढ़ (1), मध्य प्रदेश (6), महाराष्ट्र (5), मणिपुर (2), मेघालय (2), मिजोरम (1), नागालैंड (1), राजस्थान (12), सिक्किम, तमिलनाडु (39), त्रिपुरा (1), उत्तर प्रदेश (8), उत्तराखंड (5), पश्चिम बंगाल (3), अंडमान-निकोबार (1), जम्मू-कश्मीर (1), लक्षद्वीप (1), पुडुचेरी (1) की सीटें शामिल हैं.

NDA और इंडिया के बीच मुकाबला

गौरतलब हैं कि इस बार के लोकसभा चुनाव में दो घटक दल आमने- सामने हैं. इस बार लोकसभा चुनाव BJP के घटक दल NDA और कांग्रेस के INDIA ALLIANCE के बीच हो रहा हैं. पहले चरण में 102 सीटों में मतदान हो रहा हैं जिसमें 77 सीटें में बीजेपी और 26 पर उनके सहयोगी दल चुनाव लड़ रहे हैं जबकि अभी तक एक सीट में प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है. वहीँ, कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया हैं. कांग्रेस 57 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि इस दल के सहयोगी पार्टियां 42 सीटों पे चुनाव लड़ रही हैं. वहीँ, अभी तक दो सीटों का एलान नहीं हुआ हैं.

बिरला को टक्कर देंगें गुंजल

बता दें कि हाल ही में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए प्रहलाद गुंजल इस बार राजस्थान की कोटा सीट से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को टक्कर देंगें.कांग्रेस की ओर से सोमवार को लिस्ट में प्रहलाद गुंजल का नाम आने के बाद सियासत गर्म हो गई है. इस मुकाबले को लेकर अब सियासत की नजर भी टिकी गई हैं.

Horoscope 27 march 2024: इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जानें अन्य राशियों का हाल

30 मार्च तक नाम वापसी-

गौरतलब हैं कि पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 27 मार्च हैं वहीँ, नाम वापसी की तारीख 30 मार्च हैं.वहीँ, बिहार में नामांकन की आखिरी तारीख 28 मार्च हैं. बताया जा रहा हैं कि बिहार में नाम वापसी 2 अप्रैल तक लिया जा सकता हैं. जबकि बाकि राज्यों में नाम वापसी की तारीख 30 मार्च हैं.

सात चरणों में होंगे मतदान

गौरतलब हैं कि इस बार देश में सात चारों में मतदान होंगें. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होंगें वही आखिरी चरण के लिए मतदान 1 जून को डाले जाएंगें. दूसर चरण के लिए 26 मई, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई को सम्पन्न होगा जबकि नतीजे 4 जून को आएंगें.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More