Loksabha Election: बसपा को बड़ा झटका, सांसद मलूक नागर ने पार्टी से दिया इस्तीफा

इस्तीफे के कुछ घंटे बाद ही थामा आरएलडी का दामन..

0

 Loksabha Election: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जहां सियासत में जीत की जद्दोजहद जारी है, वहीं पार्टी के नेता अपनी कुर्सी को बनाए रखने के लिए भी बड़ा खेला खेल रहे हैं. ऐसे में बसपा को आज बड़ा झटका लगा है. दरअसल, यूपी के बिजनौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद मलूक नागर ने बसपा पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है, इसके संदर्भ में नागर ने पार्टी को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा है कि किसी मजबूरी के चलते उन्हें पार्टी से इस्तीफा देना पड़ रहा है.

इसके आगे पत्र में नागर ने लिखा है कि, ”आगे की रणनीति बताएंगे. राजनीति संभावना का खेल है. हमारे परिवार में करीब पिछले 39 वर्षों से लगातार कांग्रेस व बसपा द्वारा कई बार ब्लॉक प्रमुख व कई बार चेयरमैन जिला परिषद अध्यक्ष जिला पंचायत व कई बार विधायक (M.L.A./M.L.C) व उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री व देश में सांसद लगातार रहते आ रहे हैं. इस करीब 39 वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ है कि हम विधायक भी नहीं लड़ पाए व सांसद भी नहीं लड़ पाए.”

”2006 में ली थी पार्टी की सदस्यता ”

इसके आगे नागर ने अपने पत्र में पुराने दिनों का उल्लेख करते हुए लिखा है कि, ” हमने दिसंबर 2006 में आपके आशीर्वाद से बसपा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. आपके आशीर्वाद से हम कई पदों पर रहे जिसके लिए हम हमेशा आपके आभारी रहेंगे. हमारे परिवार की राजनीतिक हैसियत और सामाजिक हैसियत या देश स्तर पर पहचान वाला कोई भी व्यक्ति नहीं जो हमारे जितना लंबा समय बसपा पार्टी में रहा हो. उसे कुछ सालों में बसपा पार्टी द्वारा निकाल दिया गया या वह खुद बसपा पार्टी छोड़कर चला जाता हैं. मैं दावे से कर सकता हूं कि बसपा पार्टी में मैं व मेरे परिवार को इतने लंबे समय तक कई बार उतार-चढ़ाव देखने के बाद भी बसपा पार्टी में ही रहे.”

Also Read: Haryana Accident: हरियाणा में स्कूल बस पलटी, 6 मासूमों ने तोड़ा दम…

18साल के सियासी सफऱ के लिए पार्टी का किया धन्यवाद

नागर ने पत्र के अंतिम भाग में पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए लिखा है कि, ” 854 मुद्दों को उठाया, या ये कहे की 17वीं लोकसभा में सबसे अधिक मुद्दों को उठाया. हम बाबा अंबेडकर सामान्यराम साहब व चौधरी काम सिंह व सभी जाति धर्म में जन्मे महापुरुषों की आवाज भी उठाई. बिजनौर लोकसभा और पूरे देश के हर हिस्से में किसानों, दलित, पिछड़ों, गरीबों, मजदूरों की आवाज संसद में उठाई. बसपा के पूर्व नेता ने कहा कि आज के परिवेश व कई राजनीतिक कारणों से हम आज बसपा पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देते हैं. आपके साथ करीब 18 वर्ष, साथ रहकर जो समय गुजारा व आपका आशीर्वाद मिला, उसके लिए हम हमेशा आभागी रहेंगे. धन्यवाद.”

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More