Lok Sabha Elections 2024: अक्षय, इमरान हाशमी समेत इन सेलेब्स ने किया पांचवे चरण में मतदान…
Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज यानी 20 मई को पांचवे चरण का मतदान किया जा रहा है, पांचवे चरण में देश के 8 राज्यों में 49 सीटों पर मतदान जारी है. इस दौरान महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है, ऐसे में बॉलीवुड सितारों ने बड़ी संख्या में मतदान किया है. साथ अपने फैंस को मतदान करने के लिए प्रेरित करते नजर आएं. आइए तस्वीरों में देखते सेलेब्स की मतदान की तस्वीरें…
अक्षय कुमार
2024 लोकसभा चुनाव में अक्षय कुमार का मतदान काफी चर्चा का विषय है, क्योंकि, 56 वर्षीय अक्षय कुमार पहली बार भारत में मतदान कर रहे है. दरअसल इसकी वजह उनकी नागरिकता रही है, इससे पहले तक उनके पास भारतीय नागरिकता नहीं थी. जिसकी वजह से वे आज तक मतदान नहीं कर पाएं, बीते 2023 में उन्हें भारतीय नागरिकता हासिल हुई है.
इमरान हाशमी
पांचवे चरण के मतदान में अक्षय कुमार के अलावा बॉलीवुड के किसिंग किंग यानी इमरान हाशमी ने भी अपने मत का प्रयोग करते हुए मतदान किया. इस दौरान वे अपने फैंस के साथ सेल्फी लेते नजर आए.
वरूण धवन
अभिनेता वरूण धवन ने अपने पिता निर्देशक डेविड धवन के साथ मतदान किया, इसके साथ मतदान के उन्होने अपने पिता के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई.
हेमा मालिनी
बॉलीवुड अभिनेत्री और मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने भी अपने संसदीय क्षेत्र में मतदान किया, इस दौरान हेमा मालिनी ने भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा है कि, ”400 पार का नारा होगा सफल”
गोविंदा
बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व कांग्रेस सांसद गोविंदा भी अपने भारी सुरक्षा बल के साथ मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे. इस दौरान गोविंदा धूप से बचाव के लिए काले चश्मा लगाएं नजर आएं.
अनिल कपूर
अभिनेता अनिल कपूर ने भी अपने मत का प्रयोग करते हुए मतदान किया. मतदान के पश्चात वे नीली स्याही के निशान के साथ सेल्फी देते हुए नजर आए.
परेश रावल
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, कॉमेडियन और विलेन परेश रावल भी अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे. इस दौरान परेश रावल ने भी नीली स्याही वाली उंगली दिखाकर अपने फैंस को मतदान करने के लिए प्रेरित करते नजर आएं.
इरा और जुनैद खान
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता – अभिनेत्रियों के अलावा स्टार किड्स भी मतदान किया, इसके लिए आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बेटी इरा खान ने मतदान किया और नीली स्याही वाली उंगली के साथ पोज देती नजर आई.
सुनील शेट्टी
अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी मतदान किया और मतदान के बाद पैपराजी के सामने नीली स्याही वाली उंगली के साथ पोज देते नजर आए.
Also Read: 56 साल की उम्र में पहली बार अक्षय कुमार ने डाला वोट, जानें क्यों ?
धर्मेंद्र
बॉलीवुड के बुजुर्ग अभिनेता धर्मेद्र भी तड़के मतदान केंद्र पर पहुंच मतदान किया और पैपराजी के सामने वोटिंग पोज देते नजर आएं.
जाह्नवी कपूर
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्ववी कपूर ने भी मतदान किया, इस दौरान जाह्ववी कपूर भारतीय परिधान में नजर आई. इस दौरान उन्होने गुलाबी रंग का फ्रॉक सूट पहन रखा था.
Beta feature
Beta feature
Beta feature
Beta feature
Beta feature
Beta feature
Beta feature
Beta feature
Beta feature
Beta feature
Beta feature
Beta feature