Lok Sabha Election 2024: भाजपा जल्‍द जारी कर सकती है पहली लिस्‍ट

0

UP: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव ( LOKSABHA CHUNAV ) की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी जोर- शोर से जुटी हुई है. गुरुवार को दिल्ली स्थिति पार्टी मुख्यालय में गहन मंथन के बाद पार्टी ने कई उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं. वहीं, अब बताया जा रहा है कि जल्द उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जा सकती है. इस बीच यूपी में बीजेपी ( BJP ) के सहयोगी दल जिन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे उनके भी संभावित नाम सामने आए हैं.

यूपी में सहयोगी दलों को 6 सीटें-

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा प्रदेश में अपने सहयोगी दलों को 6 सीटें देने पर राजी हुई है. बताया जा रहा है कि भाजपा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ( ANUPRIYA PATEL ) की पार्टी अपना दल और जयंत  ( JAYANT ) की RLD को 2-2 सीटें जबकि निषाद पार्टी और राजभर को एक -एक सीट दे सकती है.

यूपी में कैबिनेट विस्तार जल्द 

समाजवादी पार्टी ( samajwadi party ) छोड़ भाजपा में शामिल हुए ओमप्रकाश राजभर ( OP RAJBHAR ) काफी दिनों से मंत्री बनने के लिए उत्साहित हैं लेकिन पार्टी ने उन्हें अभी तक पद नहीं दिया है. दूसरी ओर अब खबर है कि मार्च के पहले सप्ताह में योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है और राजभर के साथ दारा सिंह चौहान और आरएलडी के दो विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है.

सहयोगी दलों की बदौलत जीती राज्यसभा की सीटें- 

बता दें कि भाजपा में शामिल हुए RLD ने राज्यसभा चुनाव में BJP उम्मीदवारों का समर्थन किया था लेकिन अभी तक भाजपा के साथ गठबंधन का एलान नहीं किया है. राज्यसभा चुनाव में 10 में 8  सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है. जिसमे एक सीट सहयोगी दलों की बदौलत जीती है.

महागठबंधन में भगदड़ मची है! RJD के बाद अब कांग्रेस MLA ने बीजेपी में जाने का किया इशारा

संजय निषाद ने की दो सीटों की मांग- 

बता दें कि सीटों के बटवारों की ख़बरों के बीच निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि प्रदेश में हमारी आबादी की संख्या 18 फीसद है इसलिए हमको अपनी संख्या के औसत के अनुसार कम से कम 2  सीटें मिलनी चाहिए.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More