महागठबंधन में भगदड़ मची है! RJD के बाद अब कांग्रेस MLA  ने बीजेपी में जाने का किया इशारा 

0

बिहार में महागठबंधन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. खासकर आरजेडी को लगातार झटके लग रहे हैं. जब से नीतीश कुमार ने पाला बदला है, तभी से आरजेडी में सब कुछ ठीक नहीं चलरहा है. सरकार बनने के कुछ दिन बाद हुए बहुमत परीक्षण में आरजेडी के विधायकों ने एनडीए के पक्ष में वोटिंग की. उसके बाद आरजेडी के तीन विधायक बीजेपी में शामिल होगए.  अब बजट सत्र के दौरान आखिरी दिन आरजेडी के एक और एमएलए एनडीए विधायकों के साथ दिखाई दिए. इसके बाद कयासों के दौर शुरू हो गए. वहीं कांग्रेस की एक एमएलए ने ऐलान करदिया कि अगर लोकसभा टिकट मिलता है तो वह बीजेपी में शामिल हो जाएंगी.

महिला एलएलए ने डिप्‍टी सीएम से की मुलाकात

दरअसल,कांग्रेस एमएलए नीतू कुमारी ने बीती रात डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी से मुलाकात की थी. जिसके बादउन्होंने बीजेपी में जाने की बात कही. अब तक आरजेडी के कुल 5 MLA साथ छोड़ चुके हैं. जिसमें प्रहलाद यादव, चेतन आनंद, वीना देवी, संगीता देवी और भरत बिंद शामिल हैं. बतादें कि नवादा के हिसुआ से मौजूदा कांग्रेस विधायक नीतू कुमारी कई दिनों तकविधानसभा में चल रहे सत्र में शामिल नहीं हुई थीं. जब वह शुक्रवार को सदन मेंपहुंची तो उससे पहले उन्होंने मीडिया से बात की. इस दौरान नीतू कुमारी ने मीडियाके सवालों के जवाब देते हुए कहा कि “मैं नवादा से लोकसभा टिकट चाहती हूं. अगरकांग्रेस मुझे मैदान में उतारती है, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है. अगर ऐसानहीं होता है और तो बीजेपी टिकट देने के लिए तैयार हो जाती है,तो पार्टी में शामिल होने से इनकार नहीं किया जा सकता.

इन विधायकों ने एनडीए का किया था समर्थन

गौरतलब है कि आरजेडी विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव एनडीए के साथ चले गए थे. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोटिंग की थी, साथ ही नीतीश कुमार ने जब बहुमत साबित किया था, तब भी एनडीए के पक्ष में इन विधायकों ने वोट डाला था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More