LokSabha 2024- इन सीटों पर पार्टियों ने अब तक घोषित नही किये उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव ( LOKSABHA CHUNAV ) को लेकर बीजेपी ने प्रदेश में लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं. प्रदेश में अब 6- 8 सीटें ऐसी बची है जहां भाजपा ( BJP ) ने अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं. दिलचस्प बात यह है कि BJP की तरह ही यूपी में PDA गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने वाली समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने भी अभी तक अपने-अपने उम्मीदवार घोषित नही किए हैं. अब सवाल यह उठता है कि क्या पार्टियां एक-दूसरे दलों के उम्मीदवारों के नाम जानने का इंतजार कर रही हैं.
इन सीटों पर प्रत्याशी घोषित होना बाकी
गौरतलब है कि BJP, SP और congress ने जिन सीटों पर उम्मीदवार अभी तक नहीं घोषित किए है उनमें रायबरेली, केसरगंज, इलाहाबाद, फूलपुर, बलिया, कौशाम्बी और मछलीशहर हैं. कहा जा रहा है कि यह सीटें तीनों दलों के लिए अहम् है.
सबसे हॉट सीट है रायबरेली
गौरतलब है कि इन सात सीटों में सबसे अहम सीट रायबरेली की है. इस सीट से पहले कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी चुनाव लड़ती थीं. लेकिन इस बार उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी ने स्वास्थ्य का हवाला देकर चुनाव न लड़ने का फैसला किया है. वैसे वह राज्यसभा सदस्य चुनी जा चुकी हैं.
5 वें और छठें चरण में मतदान
बता दें कि अभी तक जिन सीटों में उम्मीदवार घोषित नहीं हुए हैं वहां 5वें और छठें चरण में मतदान होना है. यही कारण है कि अभी तक किसी भी दल ने यहां से उम्मीदवारों की घोषणा नही की है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इन सीटों पर पार्टियों अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कब करती हैं. यह सभी सीटें BJP के लिए अहम् है, जबकि इनमें से कई सीटें कांग्रेस के गढ़ हैं.
आज और अधिक प्रासंगिक हैं भगवान महावीर : लक्ष्मण आचार्य
रायबरेली से तय नहीं उम्मीदवारी
रायबरेली सीट से पहले कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चा थी. लेकिन बाद में उनके मना करने के बाद पार्टी अभी यह तय नहीं कर सकी है कि यहां से उनका उम्मीदवार कौन होगा. जबकि प्रदेश में सहयोगी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी जल्द से जल्द अपने उम्मीदवार घोषित कर दे. जिससे जनता के बीच उनका संदेश जा सके