आज और अधिक प्रासंगिक हैं भगवान महावीर : लक्ष्मण आचार्य

भगवान पार्श्वनाथ की जन्मस्थली में इंद्र ध्वज विधान और विश्वशान्ति महायज्ञ का आयोजन

0

सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व में हथियारों की होड़ लगी है. हिंसाएं हो रही हैं. जिस तरह से मनुष्य का दिल-दिमाग विकृत होता जा रहा है ऐसे समय में भगवान महावीर और अधिक प्रासंगिक हो गए हैं. भगवान महावीर का संदेश जियो और जीने दो पहले भी प्रासंगिक था आज भी है और कल भी रहेगा.

Also Read: Mirzapur : जोगावीर बंधी पर पलटी ट्रैक्टर ट्राली, दो सगी बहनों की मौत

यह विचार जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान प्रार्श्वनाथ की जन्मस्थली में उनकी 2900वीं जयंती मनाने के लिए श्री दिगंबर जैन समाज काशी के द्वारा मंगलवार को आयोजित इंद्र ध्वज विधान और विश्वशान्ति महायज्ञ के अवसर पर लक्ष्मण आचार्य मुख्य अतिथि रहे. उन्होंने कहाकि सच्चाई यही है कि मनुष्य जितना कम से कम परिग्रह रखेगा ‘संतोषम परम सुखम‘ सिद्धांत का पालन करेगा वह और सुखी हो जाएगा. उन्होंने मुक्त कंठ से जैन समाज की सराहना की. कहाकि जैन समाज जनसंख्या में बहुत कम है, परंतु देश के रेवेन्यू व समाज सेवा में इसका स्थान अग्रिम पंक्ति में है. उन्होंने जैन समाज को देश का भामाशाह बताया. इस अवसर पर संस्था के नवनियुक्त अध्यक्ष आरसी जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय जैन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया.

समारोह में उठी काशी को जैन सर्किट घोषित करने की मांग

संस्था के उपाध्यक्ष राकेश जैन ने कहाकि काशी जैन धर्म के चार त्रिथंकरों की जन्मस्थली है. इसलिए काशी को जैन सर्किट घोषित किया जाय. जैन समाज के पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि अगर प्रदेश सरकार द्वारा काशी को जैन सर्किट के रूप में घोषित किया जाता है तो काशी के पर्यटन को चार चांद लग जाएगा. साथ ही काशी में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी. राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने जैन समाज की इस मांग को प्रदेश शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर जैन समाज के प्रधानमंत्री प्रदीप चंद जैन व समाज मंत्री विनोद जैन ने भैदेनी तीर्थ स्थल की गलियों का उद्धार कराने की मांग की. समारोह में विशिष्ट अतिथि ब्रह्मचारी संजय ने जैन समाज के 25 पदाधिकारियों को संस्था के संविधान के अनुकूल निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई. कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ. मंगलाचरण महिला मंडल की प्रमिला सामरिया और उनकी टीम ने प्रस्तुत किया. इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सौरभ जैन, सुधीर कुमार पोद्दार, अशोक जैन ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. सभा को राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त फूलचंद जैन ने भी सम्बोधित किया. संचालन आकाश जैन, धन्यवाद ज्ञापन भेलपुर जैन मंदिर के मंत्री पवन जैन और राहुल जैन ने किया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More