LOCKDOWN : 15 अप्रैल से ट्रेनों में सीटों की मारामारी, कई में रिजर्वेशन फुल

मुंबई, हावड़ा और दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों में सीटें फुल

0

DOWN के कारण पूरा देश बंद है। लोग लगातार अपने घरों में ही रह रहे हैं।ऐसे में जैसे ही रेलवे ने घोषणा की कि 15 अप्रैल से ट्रेनें चलनी शुरू होंगी मारामारी सी शुरू होने वाली है।
देशभर में कोरोना LOCKDOWN के चलते 14 अप्रैल तक ट्रेनें बंद हैं। 15 अप्रैल से ट्रेनें शुरू होने की संभावना है, ऐसे में इन ट्रेनों के पटरी पर आते ही LOCKDOWN के बाद मारामारी होने वाली है।

मुंबई, हावड़ा और दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों में सीटें फुल

15 अप्रैल से लखनऊ से मुंबई, हावड़ा और दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनों में सीटें फुल हैं। कुछ ट्रेनों के स्लीपर में भी सीट बची हैं, पर वह नाममात्र हैं। कोरोना LOCKDOWN में एक दूसरे से नजदीकी बनाने के लिए भले ही मना हो, मगर यात्री अपने सफर से समझौता करने को तैयार नहीं है। 15 अप्रैल से स्टेशनों पर भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में LOCKDOWN के बाद सामाजिक दूरी का फॉर्मूला फेल होना तय माना जा रहा है।

दिल्ली जाने वाली काशी, गोरखधाम, अवध असम, फैजाबाद-दिल्ली, फरक्का, बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली एक्सप्रेस समेत लगभग सभी ट्रेनों में थर्ड एसी की सीटें फुल हैं, जबकि स्लीपर से सफर के लिए फैज़ाबाद-दिल्ली और पद्मावत में ही सीटें बची हैं। ट्रेनों का यह हाल 20 अप्रैल तक बना हुआ है।

हावड़ा जाने वाली ट्रेनों में स्थिति

15 अप्रैल को लखनऊ से कोई भी ट्रेन हावड़ा के लिए रवाना नहीं हो रही है। हावड़ा जाने वाली अधिकांश ट्रेन पीछे से आती हैं। इसके चलते 16 अप्रैल को ट्रेनें चारबाग से गुजरेंगी जबकि इस दिन कुम्भ, पंजाब मेल, दून, सियालदह और बाघ एक्सप्रेस में सीट खाली नहीं हैं। पंजाब मेल और सियालदह एक्सप्रेस के स्लीपर में केवल आरएसी में टिकट मिल रहे हैं।

मुंबई के लिए 20 तक सीट नहीं

मुंबई की ट्रेनों में वेटिंग 100 के पार है। 15 अप्रैल को पुष्पक और अवध असम में सीट फुल हैं। अवध असम के स्लीपर में आरएसी में टिकट मिल रहा है। 16 को भी पुष्पक, कुशीनगर और गोरखपुर-एलटीटी किसी भी ट्रेन में सीट नहीं है। केवल गोरखपुर-एलटीटी में आरएसी मिल रहा है।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

यह भी पढ़ें: Coronavirus : नयी दिल्ली में खुदकुशी करने वाले युवक को नहीं था कोरोना, टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव

यह भी पढ़ें: कोरोना : दिल्ली पुलिस ने एक DCP को ‘वर्क फ्रॉम होम’ करने को कहा

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More