चिराग की भाजपा को सलाह, विकास को मुद्दा बनाएं मदिर को नहीं
राम मंदिर निर्माण किए जाने के लिए बीजेपी से बार-बार बयान आ रहे हैं। गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे समेत कई मंत्री भी इस मुद्दे पर मुखर होकर बोल रहे हैं।
लेकिन एलजेपी और जेडीयू को ये गंवारा नहीं है। एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने आज एक बार फिर बीजेपी को नसीहत दी है कि मुद्दा विकास का ही हो, न कि राम मंदिर का।
Also Read : योगी जी… संभल कर जाएं इटावा, मौसम बहुत खराब है : अखिलेश
पटना में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर और तीन तलाक कोई चुनावी मुद्दा न बने इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा। इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एलजेपी का स्टैंड इन मामलों पर साफ है कि राम मंदिर को राजनीतिक मुद्दा कतई नहीं बनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के मेनिफेस्टो का हम सम्मान करते हैं लेकिन जब भी चुनाव आते हैं तब ही ये मुद्दे क्यों उठाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि एक बार फिर सलाह देते हैं कि विकास के बजाय अगर ये मुद्दा उठता है तो हमारे लिए चिंता का विषय है।
आपको बता दें कि एनडीए के अन्य सहयोगी जेडीयू के नेता केसी त्यागी ने भी कहा था कि ट्रिपल तलाक के अलावा राम मंदिर, आर्टिकल-370, सबरीमला, यूनिफाॅर्म सिविल कोड और असम नागरिकता संशोधन विधेयक पर जेडीयू कोई समझौता नहीं करेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)