नमो घाट पर वर्चुअल रियलिटी शो के माध्यम से काशी के सभी प्रमुख मंदिरों के होंगे लाईव दर्शन
वाराणसी में आज नमो घाट पर VR दर्शन मार्ग का आयुष, खाघ सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि लाइव दर्शन आने वाले सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध करेगा. कहा कि पीएम मोदी अपनी काशी के विकास के लिए बहुत बड़े विजन के साथ काम कर रहे हैं. जिससे काशी आने वाले सभी श्रद्धालुओं और पर्यटकों को काशी के हर कोने में अध्यात्म और आनंद की अनभूति मिलेगी.
स्टार्ट अप इंडिया को बढावा
वीआर द्वारा काशी के सभी प्रसिद्ध मंदिरों के आरती साक्षात गर्भगृह एवं श्री गंगा आरती के दिव्य दर्शन अब भक्तगण बिना किसी भीड़ के सम्पूर्ण काशी दर्शन का सुखद अनुभव प्राप्त कर सकेंगे. इससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन स्टार्ट अप इंडिया को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.
‘VR दर्शन मार्ग’ सेंटर पर 360° में काशी के प्रमुख मंदिरों जैसे बड़ा गणेश मंदिर, काल भैरव मंदिर, श्रीकाशी विश्वनाथ (ज्योतिर्लिंग), विशालाक्षी माता मंदिर (शक्तिपीठ), संकट मोचन मंदिर, दुर्गा माता मंदिर (दुर्गाकुँड), श्याम मंदिर ( लक्सा ), मारकंडेय महादेव मंदिर का वर्चुअल दर्शन करें. साथ ही, विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती (दशाश्वमेध घाट) के दिव्य अनुभव पर्यटक व भक्तगण बिना किसी भीड़ का सामना किए, बिना किसी शोर शराबे से प्राप्त कर सकते हैं.
Also Read: वाराणसी में सपा नेता ने मध्यप्रदेश के वीडियो को काशी का बताकर X पर किया पोस्ट, मुकदमा दर्ज
रोज सुबह 10 बजे से होगा शो
नमो घाट पर यह वर्चुअल रियलिटी शो हर रोज सुबह 10 बजे से प्रारंभ हो जाएगा. आज इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से सर्वश्री प्रियांशु मिश्रा, सात्विक, गौरव राठी, संदीप, आशुतोष, अभिषेक, आर्यमन, अनुज आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे.