इस राज्य में महिलाओं के लिए अलग से खुलेगी शराब दुकानें
यहां विस्की और वाइन के वे ब्रैंड्स उपलब्ध होंगे जिसे महिलाएं पसंद करती है
मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए अलग से शराब की दुकानें खोलने का फैसला किया है। सूबे की कमलनाथ सरकार का कहना है कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि महिलाएं भी बिना किसी समस्या के शराब खरीद सकें।
मप्र सरकार के इस फैसले के बाद यह माना जा रहा है कि शुरुआत में भोपाल, जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर में एक-एक दुकानें खोली जाएंगी। यहां विस्की और वाइन के वे ब्रैंड्स उपलब्ध होंगे जिसे महिलाएं पसंद करती है।
नहीं लगेगी अतिरिक्त ड्यूटी-
क्वॉलिटी बढ़िया रहे इसके लिए सिर्फ विदेशी शराबें ही इन दुकानों पर बेची जाएंगी। इसका मतलब है कि वे ब्रैंड भी यहां बेचे जाएंगे जो राज्य में रजिस्टर्ड भी नहीं होंगे।
अधिकारियों ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि इन शराबों पर कोई अतिरिक्त ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी क्योंकि देश में आने से पहले ही उन पर ड्यूटी वसूली जा चुकी होती है। साथ ही इससे राज्य में महंगी शराब का कारोबार बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें: 2011 से शख्स के पेट में बन रही थी शराब, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
यह भी पढ़ें: केरल : पानी के नल से बहने लगी शराब, लोग हुए हैरान!