टाइम एथलीट ऑफ द ईयर जीतने वाले पहले फुटबालर बने लियोनेल मेस्सी

0

इंटर मियामी और अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी को टाइम मेगजीन की ओर से 2023 एथलीट ऑफ द ईयर नामित किया गया है. एसा करने वाले मेस्सी पहले फुटबालर है.

Also Read : दक्षिण अमेरिका के दो देशों के बीच कभी भी छिड़ सकता है जंग, अरबों डॉलर के खजाने पर दावे को लेकर हुए आमने-सामने

यह प्रतिभागी भी थे शामिल

मेस्सी ने टाइम पुरस्कार जीतने के लिए कई शीर्ष एथलीटों को प्रतिस्पर्धा में मात दी, जिनमें फुटबॉल के प्रतिद्वंद्वी एर्लिंग हालान्ड और किलियन एम्बापे भी शामिल थे. हांलाकि टेनिस आइकन नोवाक जोकोविच मुख्य प्रतिद्वंदी रहे. जोकोविच 2023 सीज़न में शानदार प्रदर्शन के बाद दौड़ में थे, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन जीता था, वहीं एक कैलेंडर में ग्रैंड स्लैम पूरा करने के काफी करीब थे. एमएलबी के ऑल-स्टार आरोन जज ने पिछले साल पुरस्कार जीता था. मेस्सी अपने संग्रह में एक और पुरस्कार जोड़ने के साथ ही स्पोर्टिंग हॉल ऑफ फेम में सिमोन बाइल्स और लेब्रोन जेम्स की सूची में शामिल हो गए.

2022 /23 के प्रदर्शन के लिये किये गये नामित


टाइम मैगजीन ने मेस्सी को क्लब और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके शानदार प्रदर्शन के लिये पुरस्कार के रूप में प्रतिष्ठित वार्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया. मेस्सी, जिन्होंने कतर में 2022 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्जेंटीना के विश्व कप जीतने के 36 वर्षों का इंतजार खत्म किया. वहीं फ्रांस में खेले जाने वाली लीग-1 की ट्रॉफी भी अपने नाम हासिल की. पेरिस सेंट जर्मन की ओर से खेलते हुए मेसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी प्रतियोगिताओं में 21 गोल दागे वहीं 20 असिस्ट अपने साथी खिलाड़ियों के लिये किया.

अमेरिका में खेले जाने वाले लीग एमएलएस से जुड़े

जुलाई में मेस्सी फ्री एजेंट के तौर पर मशहूर इंग्लैंड के फुटबालर डेविड बेकहम की क्लब इंटर मियामी से जुड़ गये. मेस्सी ने अमेरिका में तत्काल प्रभाव डालते हुए पहले मैच में ही इंजरी टाइम में शानदार फ्रीकिक गोल की मदद से इंटर मियामी को जीत दिलाई थी. हांलाकि छह एमएलएस खेलों में एक गोल और दो असिस्ट कर साधारण प्रदर्शन किया.मेस्सी इस बीच चोट की समस्या से भी जूझ रहे थे. लेकिन लीग कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 7 मैचों में 10 बार गोल दागा. मेस्सी के इस प्रदर्शन के दम पर इंटर मियामी ने अपने इतिहास में पहली बार ट्रॉफी जीती. मेस्सी और उनके क्लब ने नैशविले एससी के खिलाफ फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में 10-9 से जीत हासिल की. उन्होंने यूएस ओपन कप के फाइनल में दो सहायता भी जोड़ी लेकिन इंटर मियामी खिताब नहीं जीत सका.

लियोनेल मेस्सी की प्रमुख उपलब्धियां

8 बेलन-डी ओर के साथ सबसे अधिक बार जीतने वाले फुटबालर. प्रमुख प्रतिद्वंदी रोनाल्डो ने पांच बार जीता है यह अवार्ड

-6 बार एक सीजन में सबसे ज्यादा गोल कर युरोपियन गोल्डन शू भी किया अपने नाम.

2012 में 91 गोल की मदद से एक वार्षिक काल में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने. गिनीज बुक में भी है यह रिकार्ड शामिल.

एक क्लब की ओर से खेलते हुए सबसे अधिक गोल का रिकार्ड भी है मेस्सी के नाम. बार्सिलोना क्लब की ओर से खेलते हुए दागे 672 गोल.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More