लिंडा यकारिनो बानी ट्विटर की नई CEO, एलन मस्क ने किया ऐलान
जैसा कि पूरे दिन से कयास लगाए जा रहे थे, आखिरकार एलन मस्क कंफर्म कर ही दिया. जी बिल्कुल, अब ट्विटर की नई बॉस यानी सीईओ लिंडा याकारिनो होंगी. गुरुवार शाम को एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा कि वो ट्विटर की नई सीईओ के रूप में लिंडा याकारिनो का वेलकम करते हैं और उनके ट्विटर के साथ जुडऩे से मैं काफी उत्साहित और रोमांचित हूं. लिंडा ट्विटर के बिजनेस ऑपरेशंस का काम संभालेंगी जबकि एलन मस्क प्रोडक्ट डिजाइन और न्यू टेक्नोलॉजी का काम देखेंगे.
I am excited to welcome Linda Yaccarino as the new CEO of Twitter!@LindaYacc will focus primarily on business operations, while I focus on product design & new technology.
Looking forward to working with Linda to transform this platform into X, the everything app. https://t.co/TiSJtTWuky
— Elon Musk (@elonmusk) May 12, 2023
कौन हैं लिंडा
लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक ट्विटर सीईओ बनने से पहले लिंडा एनबीसी यूनिवर्सल में ग्लोबल एडवरटाइजिंग और पार्टरशिप चेयरमैन के पद पर कार्यरत थीं, वो यहां साल 2011 से काम कर रही थीं। लिंडा पेन स्टेट यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट रही हैं. उन्होंने कम्यूनिकेशन और लिबरल आर्टस की पढ़ाई की है.
ट्विटर पर नहीं है ज्यादा एक्टिव
लिंडा के ट्विटर अकाउंट के हिसाब से वो ट्विटर पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. ट्विटर के सीईओ को बनने से पहले उसके केवल 7000 फॉलोवर्स थे. हलकी सीईओ बने के बाद उनके फॉलोवर्स में इजाफा बढ़कर 2 लाख के पार पहुंच गई हैं. लिंडा की तरफ से ट्विटर पर ज्यादा पोस्ट भी नहीं किए गए हैं. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि सीईओ बनने के बाद वो ट्विटर पर ज्यादा एक्टिव होंगी. वही पराग अग्रवाल के ट्विटर पर 609K फॉलोअर हैं। जबकि एलन मस्क के कुल फॉलोअर 139.4 मिलियन हैं.
44 अरब डॉलर में की थी डील
एलन मस्क ने अक्टूबर महीने के आखिर में ट्विटर खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर की डील की थी, जिसकी वैल्यू बकौल मस्क 20 बिलियन डॉलर रह गई है. इसके बाद ट्विटर में कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं. एलन मस्क के ट्विटर के बॉस बनते ही एडवरटाइजर्स से ट्विटर का दामन छोड़ दिया. मस्क ने कंपनी के खर्च को कम करने के लिए 80 फीसदी स्टाफ को बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके अलावा ट्विटर ने अपने वेरिफिकेशन पॉलिसी में कई तरह के बदलाव किए हैं. ट्विटर के साथ जुड़ने की वजह से वो टेस्ला की ओर ध्यान नहीं दे पाए जिसकी वजह से निवेशकों ने अपना पैसा निकालना शुरू किया और कंपनी के शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिली और एलन मस्क ने दुनिया का सबसे अमीर कारोबारी होने का ताज गंवा दिया.
Also Read: Netflix पर आयकर विभाग का डंडा, टैक्स की हेराफेरी का है मामला