लिफ्ट मांगने के बहाने एएसआई को चूना लगा फरार हुई हसीना

0

शहर में जूस की दुकान पर मिली युवती को लिफ्ट देना एक एएसआई को भारी पड़ गया। भोली-भाली दिखने वाली युवती का रूप कार में बैठते ही बदल गया। उसने एएसआई को धमकाया कि अगर पैसे नहीं दिए तो वह रेप के प्रयास का आरोप लगाकर शोर मचा देगी।

उसने एएसआई को ब्लैकमेल कर जेब का सारा कैश तो लिया ही, रास्ते में एक एटीएम पर कार रुकवाकर भी पैसे निकलवा लिए। इसके बाद सुनसान जगह कार रुकवाकर वह चंपत हो गई। पीड़ित एएसआई की शिकायत पर पुलिस ने एनआईटी थाने में महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also Read :  लो भईया, अनूप जलोटा और जसलीन का हो गया ब्रेकअप !

एएसआई चरण सिंह मिसिंग सेल में तैनात हैं। शनिवार दोपहर को वह एनआईटी-5 में नीलम चौक के पास एक जूस की दुकान पर गए थे। जूस पीने के दौरान वहां एक युवती आई। उसने बहाने से चरण सिंह से बात शुरू की और कहा कि उसके पति की तबियत खराब है। उसे बल्लभगढ़ जल्दी पहुंचना है। युवती की मदद करने की बात सोचकर एएसआई ने कहा कि वह कार में उसे लिफ्ट दे सकते हैं। इस पर युवती ने हामी भर दी और कार में बैठ गई।

रेप की कोशिश का आरोप लगा शोर मचा देगी

चरण सिंह ने कार चलाना शुरू ही किया था कि बाईपास रोड आने पर युवती के हाव-भाव बदल गए। उसने पुलिसकर्मी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने कहा कि अगर चरण सिंह ने अपने सारे पैसे उसे नहीं दिए तो वह रेप की कोशिश का आरोप लगा शोर मचा देगी।

धमकाकर उसने पीड़ित की जेब से पर्स निकलवा लिया। पर्स से 2 हजार रुपये निकालने के दौरान उसकी नजर डेबिट कार्ड पर पड़ गई। अब उसने कार पलवल के रास्ते पर ले जाने को कहा। यहां वह एएसआई को एक एटीएम बूथ पर ले गई और पैसे मांगे। खुद को फंसता देख एएसआई ने एटीएम से 2 हजार रुपये निकालकर युवती को दिए। रुपये लेकर पीड़ित को चुप रहने की सलाह देते हुए यह युवती फरार हो गई।

महिला की तलाश की जा रही है

बताया गया है कि 2 घंटे तक युवती कार में बैठी रही। इस दौरान एएसआई के मोबाइल पर जितनी भी कॉल आईं, युवती ने एक भी अटैंड नहीं करने दी। युवती के जाने के बाद एएसआई ने राहत की सांस ली। एनआईटी थाने के एसएचओ अर्जुन राठी ने बताया कि पीड़ित ने युवती का नाम सुनीता बताया है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। महिला की तलाश की जा रही है। साभार

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More