15 हजार किलो के भंडारण का लाइसेंस, मिले दोगुने से अधिक पटाखे, गोदाम सील

वाराणसी में पटाखे के गोदाम पर स्थानीय पुलिस ने की छापेमारी..

0

दीपावली नजदीक आते ही परंपरानुसार पुलिस ने अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. इसी क्रम में वाराणसी के बडांगांव थाना क्षेत्र के सराय मुगल, रमईपट्टी गांव स्थित पटाखे के गोदाम पर शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को पता लगा कि गोदाम परिसर की 10 दुकानों को 15000 किलोग्राम पटाखा के भंडारण का लाइसेंस मिला है, जबकि परिसर में 35314 किलोग्राम पटाखे का भंडारण किया गया था. वहीं जांच में कई अन्य खामियां भी उजागर हुईं. इस पर पुलिस ने दो करोड़ रुपये मूल्य का 35314 किलोग्राम पटाखा जब्त कर गोदाम सील कर दिया. इस मामले को लेकर गोदाम के केयरटेकर रमईपट्टी निवासी रामविलास यादव और उसके मालिक बेनियाबाग के सैय्यद शाबी अली के खिलाफ बड़ागांव थाने में भारतीय न्याय संहिता और विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. गोदाम का लाइसेंस निरस्त करने के लिए पुलिस की ओर से लाइसेंस अथॉरिटी को रिपोर्ट भेजी जाएगी.

बरेली में हादसे के बाद जागी पुलिस

बरेली में इसी हफ्ते अवैध पटाखा फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा हुआ था. दीपावली के मद्देनजर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कमिश्नरेट के तीनों जोन के डीसीपी को पटाखों के सभी गोदाम को चेक कराने के निर्देश दिये हैं. डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि सराय मुगल, रमईपट्टी स्थित हिंदुस्तान फायर वर्क्स के गोदाम पर बड़ागांव थानाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में हरहुआ चौकी प्रभारी शिवानंद सिसौदिया और दरोगा संदीप कुमार पांडेय, पंकज सिंह चौहान व अमित कुमार पांडेय की टीम ने छापा मारा.

Also Read- महाराजा एक्सप्रेस – वाराणसी में अतिथि देवो भव: परम्परा का विस्तार, मेहमानों का ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत

वाराणसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 35314 किलोग्राम अवैध पटाखों का जखीरा जब्त,  पुलिस आयुक्त ने लोगों से की ये गुजारिश - Aaj Express

गोदाम परिसर में 10 दुकानों का लाइसेंस था. प्रत्येक दुकान को अधिकतम 1500 किलोग्राम पटाखा के भंडारण की अनुमति थी. इस तरह से अधिकतम 15000 किलोग्राम पटाखा का भंडारण किया जा सकता था. वहीं छापे में 35314 किलोग्राम पटाखा मिला. यह निर्धारित सीमा से काफी अधिक था. इसलिए पुलिस टीम ने पटाखा जब्त कर गोदाम सील कर दिया.

गोदाम में यह खामियां मिलीं

1. भंडारण सीमा का उल्लंघन – लाइसेंस की अधिकतम सीमा 15000 किलोग्राम की थी। मौके पर 35314 किलोग्राम पटाखा मिला.
2. नाबालिगों की मौजूदगी – गोदाम में नाबालिग मौजूद मिले। यह सुरक्षा मानकों का घोर उल्लंघन है.
3. अनियमित लेबलिंग – पटाखों के पैकेट पर उचित चेतावनी और जानकारी का अभाव पाया गया.

Deputy Commissioners Can't Grant License For Storing More Than 600Kgs  Firecrackers: Karnataka High Court
4. आग बुझाने के उपकरणों की कमी – गोदाम में आग बुझाने के पर्याप्त उपकरण नहीं थे. यह सुरक्षा मानकों के लिए अनिवार्य है.
5. विद्युत कनेक्शन में अनियमितता – गोदाम में विद्युत कनेक्शन सही तरीके से नहीं था. इससे आग लगने का खतरा था.
6. पटाखों के पास इलेक्ट्रॉनिक उपकरण – पटाखों के पास ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पाए गए. यह दुर्घटना का कारण बन सकते हैं.

Also Read- काशी के मदिरों से साईं मूर्ति हटाना गलत नहीं, बनवाएं अलग मंदिर – शंकराचार्य

पुलिस कमिश्नर ने की अपील

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि चेकिंग अभियान दीपावली के त्योहार को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. आमजन से अपील है कि पटाखा का अवैध तरीके से भंडारण जैसा काम अपने आसपास देखें तो पुलिस को सूचना जरूर दें. सूचना देने वाले का नाम और पता गोपनीय रख कर पुलिस प्रभावी तरीके से कार्रवाई करेगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More