नेता जी गए थे मांगने वोट, भार से टूट गया पुल

0

कर्नाटक चुनाव ज्‍यों-ज्‍यों नजदीक आ रहा है, राजनीतिक हलचल तेज हो गयी है। सभी पार्टियां खम ठोक रही हैं। इसी के चलते जनता को लुभाने के लिए घर-घर जाकर वादे करने की शुरुआत भी हो गई है।
इसी क्रम में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वोट मांगने (demanding) गई भीड़ से पुल ही ढह गया।

चुनाव से पहले ही हालात बदतर करती जा रही हैं

बेंगलुरु पूर्व की इसरो कॉलोनी झुग्गी बस्ती और केंब्रिज लेआउट को जोड़ने वाली बरसाती पानी की नाली पर बना पुल मंगलवार को ढह गया। वोट मांगने के चक्कर में नेता लोग गरीब लोगों का जो नुकसान कर रहे हैं, उसका एहसास उन्हें शायद ही हो। लोग कहने भी लगे हैं कि चुनाव जीतने पर लोगों की जिंदगी बेहतर बनाने का वादा करने वाली पार्टियां चुनाव से पहले ही हालात बदतर करती जा रही हैं।

Also Read :  बेखौफ बदमाशों ने की BJP नेता की गोली मारकर हत्या

जब नेताओं की भीड़ बढ़ी और पुल मंगलवार को सुबह 9 बजे गिरा तो 2 साल की एक बच्ची समेत कई लोग घायल हो गए। इससे आसपास की लगभग 450 झोपड़ियों में रहने वाले करीब 4,000 लोग बाकी इलाकों से कट गए हैं। यह पुल इनके बाहर जाने का इकलौता रास्ता था।

पुराने दरवाजे लगाकर साधा गया है

मेटल से बना यह पुल 3.5 फीट चौड़ा और 52 फीट लंबा था। पुल के ढहने से महिलाओं और बच्चों पर खासा असर पड़ा है। ऐसे छात्र जो स्पेशल क्लासेज में पढ़ने जाते थे, शहर से कट जाने के कारण वे भी बाहर नहीं जा पा रहे हैं। हालांकि, स्थानीय लोगों ने किसी तरह पुल को थोड़े-बहुत इस्तेमाल के लिए रिपेयर किया है, उसकी हालत देखकर सभी डर-डरकर जरूरी काम पर जाने के लिए उसका इस्तेमाल कर रहे हैं। फिलहाल पुल को बोर्ड्स और पुराने दरवाजे लगाकर साधा गया है। पुल गिरने से उसके एक छोर पर लगी बोरवेल पानी की सप्लाई करने वाली पाइप भी टूट गयी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More