“बीजेपी नेता संविधान बदलने की धमकी देते हैं…”, लालू प्रसाद ने पीएम मोदी पर बोला हमला
लोकसभा चुनाव में नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला तेजी के साथ चल रहा है. इसी कड़ी में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर करारा हमला बोला है. लालू प्रसाद यादव ने आरोप लगाया है कि भाजपा के नेता लोकसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत मिलने पर संविधान को बदलने की बातें खुलेआम कर रहे हैं, लेकिन पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसको लेकर चुप्पी साधे हुए हैं.
पीएम मोदी डरे हुए हैं- लालू यादव
लालू यादव ने सवाल किया कि आखिर वे (पीएम मोदी) अपने दल के ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? राजद की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, पार्टी सुप्रीमो ने कहा, “दरअसल प्रधानमंत्री डरे हुए हैं. देश के सामने रुख उजागर होने के बाद से वह हार को लेकर आशंकित हैं. इस डर को छिपाने के लिए वह भाजपा को 270 से अधिक सीटें मिलने का दावा कर रहे हैं.
“बीजेपी नेता संविधान बदलने की बात करते हैं”
आरजेडी मुखिया ने आगे कहा कि “भाजपा के वरिष्ठ नेता लगातार संविधान बदलने की बात कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री और इनके शीर्ष नेता इन पर कुछ कार्रवाई करने की बजाय उन्हें इनाम स्वरूप चुनाव लड़वा रहे हैं. यह भाजपा वाले चाहते क्या हैं? इन्हें संविधान, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और गरीबों से समस्या क्या है ?”
राजद सुप्रीमो की यह प्रतिक्रिया अयोध्या के मौजूदा सांसद लल्लू सिंह के एक बयान पर आई है. हालांकि लल्लू सिंह ने ने बयान पर सफाई पेश करते हुए कहा था कि उनकी जुबन फिसल गई थी. उन्होंने बयान वापस लेने की बात भी कही थी. इससे पहले, राजस्थान में भाजपा उम्मीदवार ज्योति मिर्धा और पार्टी के कर्नाटक से सांसद अनंत हेगड़े ने भी इसी तरह की टिप्पणी की थी.
Also Read: Bihar Politics: तेजस्वी यादव पर राजनाथ का तीखा हमला…
लालू प्रसाद ने कहा, “संविधान बदल कर यह इस देश से समता, स्वतंत्रता, बंधुता, सामाजिक न्याय और आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. यह लोगों को आरएसएस और पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहते है.’