नवजात को लेकर एयरपोर्ट पहुंची महिला, डाक्टर समेत तीन गिरफ्तार
लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर गुरुवार की शाम एक नवजात को लेकर पहुंची महिला समेत तीन लोगों को फूलपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में अमजद खान नामक एक डॅाक्टर भी शामिल है.
वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर गुरुवार की शाम एक नवजात को लेकर पहुंची महिला समेत तीन लोगों को फूलपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में जमील खान नामक एक डॅाक्टर भी शामिल है. आरोप है कि डॅाक्टर ने बच्चे को बेचा था. महिला और उसके साथ एक पुरुष बच्चे को लेकर अकासा एयरलाइंस के विमान से बेंगलूरू जाने के लिए पहुंचे थे. एयरलाइंस के कर्मियों को महिला की जल्दबाजी और उसकी गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उन्होंने फूलपुर थाने की पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है.
बेंगलुरू जाने के लिए पहुंची थी महिला, चोरी का शक
सूजाबाद, पड़ाव की रहने वाली एक महिला और उसका साथी एक दुधमुंहा बच्चा लेकर शाम सवा छह बजे एयरपोर्ट पहुंचे थे. दोनों को 7.45 बजे की अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट से बेंगलूरू जाना था. काउंटर पर एयरलाइंस कर्मियों के द्वारा जांच की जा रही थी. महिला व उसके साथी के सरनेम में सिंह और पटेल की भिन्नता मिली.
Also Read- पुलिस परीक्षाः एक कैमरे से रखी गई 24 अभ्यर्थियों पर नजर
एयरलाइंस कर्मियों ने बच्चे को देखा तो वह चार-पांच दिन का प्रतीत हुआ. इसके बावजूद महिला बच्चे को बॉटल से दूध पिला रही थी. महिला काफी जल्दबाजी और हडबडी में थी. इन आधारों पर एयरलाइंस कर्मियों को संदेह हुआ कि बच्चा महिला का नहीं है और उसे कहीं से चुराया गया है. एयरलाइंस कर्मियों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया.
50 हजार में बच्चा खरीदा
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने चंदौली मुगलसराय के दुलहीपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल से 50 हजार रुपये में बच्चे को खरीदा है. मैसूर में रहने वाली उसकी देवरानी नि:संतान है. वह बच्चे को अपनी देवरानी को देने जा रही थी.
Also Read- पुलिस भर्ती परीक्षा-पहली पाली समाप्त , गणित के सवालों ने किया परेशान
उधर, इस संबंध में डीसीपी गोमती जोन मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि बच्चा महिला का नहीं है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह बच्चा किसी नाबालिग लडकी से पैदा हुआ है. बच्चा पैदा होने के बाद लडकी भाग गयी. जिस अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ उसके डाक्टर पर बच्चा बेचने का आरोप है.
निजी अस्पताल पर छापेमारी
नवजात शिशु रुद्रांश सिंह के जन्म प्रमाण पत्र पर 17 अगस्त, 2024 अंकित है. महिला द्वारा बताए गए डॉक्टर के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन फोन नहीं उठा, जिसके बाद एयरपोर्ट से फूलपुर पुलिस ने रात महिला व पुरुष व नवजात शिशु को लेकर दुल्हिपुर स्थिति हॉस्पिटल पर छापेमारी की. इस सम्बन्ध मे थाना प्रभारी फूलपुर प्रवीण सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट पर हिरासत मे ली गई महिला निधि सिंह पत्नी राजेश सूजाबाद कुष्ठ आश्रम पड़ाव और पुरुष अशोक कुमार पटेल अदलहाट मिर्जापुर का निवासी है. वहीं अस्पताल के डाक्टर अमजद खान को गिरफ्तार किया गया है.