लखीमपुर हिंसा: पत्रकार समेत इन किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं की गई जान…
बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच हुई हिंसा में देर रात तक एक पत्रकार की भी मौत हो गई है।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में अब तक 8 लोगों की मौत हुई है। बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच हुई हिंसा में देर रात तक एक पत्रकार की भी मौत हो गई है। किसान नेताओं का आरोप है कि केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने किसानों पर गाड़ी चढ़ाई, जिसकी वजह से चार किसानों की मौत हो गई। वहीं केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि उनका बेटा आशीष मिश्रा घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं था। उन्होंने कहा की किसान के भेष में बाहरी उपद्रवियों ने किया हमला।
लखीमपुर हिंसा में अब तक 8 लोगों का जान गई है जिसमें 4 किसानों के साथ बीजेपी के तीन कार्यकर्ताओं और कार ड्राइवर की जान गई है।
मृतकों में-
1- रमन कश्यप ( स्थानीय पत्रकार)
2- लवप्रीत सिंह (20) पुत्र सतनाम सिंह- चौखडा फार्म मझगईं (किसान)
3- गुरविंदर सिंह (20) पुत्र सत्यवीर सिंह- नानपारा, बहराइच (किसान)
4- दलजीत सिंह (32) पुत्र हरजीत सिंह- नापपारा, बहराइच (किसान)
5- छत्र सिंह पुत्र अज्ञात (किसान)
6- शुभम मिश्र पुत्र विजय कुमार मिश्र, शिवपुरी (बीजेपी नेता)
7- श्यामसुंदर पुत्र बालक राम सिंघहा, कलां सिंगाही (बीजेपी कार्यकर्ता)
8- हरिओम मिश्र पुत्र परसेहरा, फरधान (अजय मिश्रा का ड्राइवर)
अखिलेश-प्रियंका हिरासत में:
रविवार को किसान प्रदर्शन के दौरान हुए हादसे के बाद उत्तर प्रदेश इस वक्त राजनीतिक अखाड़ा बना हुआ है। सभी पार्टियों के नेता लखीमपुर जाकर किसानों से मिलना चाहते हैं। प्रियंका गांधी को सीतापुर में पुलिस हिरासत में ले लिया गया था। वही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लखीमपुर खीरी जाने से रोका गया तो वो सड़क पर ही धरने पर बैठ गए थे, जिसके बाद उनको हिरासत में ले लिया गया था।
यह भी पढ़ें: जूते-चप्पल से पिटते हैं डेड बॉडी को, जानिएं किन्नर समुदाय के रहस्यमयी दुनियां से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
यह भी पढ़ें: पहली बार जंगली घास से बना पॉपकॉर्न, आखिर कैसे बना सबसे पसंदीदा स्नैक? जानिए इसकी कहानी