लखीमपुर हिंसा : सरेंडर कर सकते हैं आशीष मिश्रा, किसानों को कुचलकर मारने का आरोप…
राहुल के दौरे से पहले लखीमपुर खीरी हिंसा मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आज ही सरेंडर कर सकते हैं।
आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग-
आशीष मिश्रा पर किसानों को कुचलकर मारने का आरोप है। इस मामले को लेकर यूपी में राजनीति तेज है। हर तरफ आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग हो रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मामले के गर्म होने की वजह से गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा आज ही सरेंडर कर सकते हैं।
आरोपों से किया इनकार-
गौरतलब है कि इससे पहले कल तक गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे आशीष मिश्रा दोनों ने अपने ऊपर लग रहे सभी आरोपों से इनकार किया।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे आरोपों के घेरे में हैं। हालांकि दोनों का कहना है कि घटना के वक्त वो वहां पर नहीं थे।
प्रियंका गांधी गिरफ्तार-
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद से राजनीति काफी उफान पर है। प्रियंका को लखीमपुर खीरी जाते वक्त सीतापुर के हरगांव में हिरासत में लिया गया था। इसके बाद ही उनकी गिरफ्तारी कर उन्हें पीएसी गेस्ट हाउस में रखा गया है।
फ्लाइट से लखनऊ के लिए निकले राहुल-
अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ लखीमपुर खीरी हिंसा में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों से मिलने के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: किसानों को चिढ़ाते अजय मिश्रा टेनी का वीडियो वायरल, इस बयान ने भड़काई लखीमपुर में आग
यह भी पढ़ें: लखीमपुर जाने से रोका तो धरने पर बैठे अखिलेश यादव, पुलिस ने लिया हिरासत में
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)