फास्टफूड खाने से फैल रहा ”लगड़ा बुखार”, आज ही छोंड़े..

जानें लगड़ा बुखार के लक्षण और बचाव...

0

यदि आप भी फास्ट फूड खाने के शौकीन हैं तो, इसे समय रहते छोड़ दें. जी हां, बिहार के पटना से स्वास्थ्य संबंधी एक खबर यही संकेत दे रही है. इन दिनों पटना में एक खतरनाक वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है. इसे लेम फीवर यानी ‘लंगड़ा बुखार’ कहा जा रहा है. यह बुखार ज्यादातर युवा लोगों को घुटनों और कमर पर असर करके युवाओं को अपना शिकार बन रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि, सड़क पर मिलने वाले जंक खाद्य पदार्थों को खाने से यह वायरस आसानी से फैलता है. आइए जानते है क्या है “लंगड़ा बुखार” इसके लक्षण और बचाव के उपाय…

क्या है लंगड़ा बुखार?

लंगड़ा बुखार यानी लेम फीवर के लक्षण चिकनगुनिया से मिलते है, लेकिन लंगड़ा बुखार चिकनगुनिया से काफी हद तक अलग होता है. इस बुखार से ग्रसित इंसान को चलने फिरने में काफी दिक्कत होती है और वो लंगड़ाकर चलने पर मजबूर हो जाता है. यही कारण है कि, इस बुखार को लंगड़ा बुखार का नाम दिया जाता है. यह बुखार चिकनगुनिया की तरह परेशान करता है, रोगी ठीक होने के दस से पंद्रह दिन बाद भी ठीक नहीं हो पाता है.

लंगड़ा बुखार के क्या है लक्षण ?

लंगड़ा बुखार के लक्षण डेंगू और चिकनगुनिया की तरह होते हैं. बावजूद इसके, जांच में डेंगू या चिकनगुनिया के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं.लंगड़ा बुखार से पीड़ित व्यक्ति की एड़ियों और घुटनों में सूजन होती है, जो मरीज को चलने में बहुत कठिनाई देता है. रोगी को तेज बुखार, घुटनों और कमर में असहनीय दर्द, अत्यधिक कमजोरी, सामान्य चलने-फिरने और दैनिक कार्यों को करने में भी परेशानी होती है. बुखार की वजह से जोड़ों में इतना गंभीर दर्द होता है कि मरीज को लंगड़ा कर चलना पड़ता है.

इस बुखार के फैलने के कारण

डॉक्टरों का मानना है कि, लगड़ा बुखार फैलने का कारण बारिश के बाद किसी वायरस या बैक्टीरिया का प्रसार हो सकता है, जो मच्छरों के काटने से फैलता है, जिससे संक्रमित व्यक्ति लगड़ा बुखार के लक्षण दिखाते हैं. बुखार फैलने की सही वजह की जांच होने के बाद ही बुखार की सटीक वजह पता चलेगी.हालाँकि, बाहर का जंकफूड खाने वाले अधिकांश लोग इस बुखार का शिकार हो रहे हैं, इसकी एक संभावित वजह खुले में खाने वाला खाना है.

Also Read: घुटनों के दर्द से निजात के लिए अपनाएं ये योगासन…

लगड़ा बुखार से बचाव

– लंगड़ा बुखार मच्छरों के काटने से होता है, ऐसे में इससे बचने के लिए घर पर मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए.
– घर से बाहर निकलने पर हाथ-पैरों पर मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाएं.
-घर के आसपास मच्छरों को आने से रोकने के लिए साफ-सफाई का खास ख्याल रखें, पानी जमने से बचें.
-पैर में दर्द या सूजन होने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More