नूपुर शर्मा के विरोध में प्रदर्शन करने वाले भारतीयों को सख्त सजा देगी कुवैत सरकार

0

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के विरोध में बीते 10 जून को कुवैत में भारतीयों और अप्रवासी एशियाई नागरिकों ने प्रदर्शन किया था. इस मामले पर कुवैत सरकार (Kuwait Government) ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इसके अलावा कुवैत सरकार ने उन लोगों वापस उनके देश भेजने का फैसला लिया. दरअसल, कुवैत में भारतीय दूतावास की ओर से पहले से ही इस मामले में एडवाइजरी जारी की जा चुकी है. दूतावास का कहना है कि यहां काम करने वाले कामगारों को कुवैत के नियमों का पालन करना होगा. ऐसे में भारत सरकार भी उनकी कोई मदद नहीं कर पाएगी. बता दें कुवैत उन देशों में शामिल है, जिसने नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई कथित टिप्पणी के बाद भारतीय राजदूत को तलब किया था.

Nupur Sharma statement: Kuwait summons India's envoy, issues an official  letter of complaint | Mint

दरअसल, खाड़ी देश कुवैत में अप्रवासियों के लिए श्रम कानून बहुत ज्यादा कठोर और सख्त हैं. अगर, किसी ने भी इनका उल्लंघन किया तो ये वहां पर पाप करने के समान माना जाता है. इतना ही नहीं, कुवैत सरकार द्वारा कानून का पालन न करने पर नरमी की कोई संभावना नहीं रहती है.

Nupur Sharma's suspension a message for BJP hardliners to tone down  rhetoric? - The Week

 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘श्रम कानूनों के मामले में अप्रवासियों के लिए अलग से नियम बनाए गए हैं. इसमें अप्रवासी कामगारों को कुवैत में किसी भी प्रकार का प्रदर्शन या धरना देने की अनुमति नहीं है. इसके बाद भी वहां रह रहे भारतीयों और एशियाई नागरिकों ने नुपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें वापस भारत भेजने का फैसला किया गया है. उन्हें जल्द ही वापस भेज दिया जाएगा.’

Nupur Sharma comment row: Kuwait to deport expats who staged protests over  remarks against the Prophet in Fahaheel | India News | Zee News

पूरा मामला कुछ ऐसा है कि नुपुर शर्मा के विरोध में बीते 10 जून को कुवैत में प्रदर्शन किया गया था. फहाहील इलाके में हुए इस प्रदर्शन में भारतयों समेत अप्रवासी एशियाई नागरिक शामिल हुए थे. इसके बाद कुवैत सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उन्हें उनके देश वापस भेजने का फैसला किया.

Prophet row: Kuwait to deport expats who protested against Nupur Sharma in  Fahaheel | World News – India TV

नियमों के तहत कानून का उल्लंघन करने पर कुवैत सरकार अप्रवासियों को वापस उनके देश भेज देती है. इसके अलावा दोबारा उनके देश आने पर प्रतिबंध भी लगा देती है. ऐसे में प्रदर्शन करने वाले भारतीय दोबारा कुवैत नहीं जा पाएंगे. इस मामले में भारत सरकार की तरफ से भी कोई मदद मिलने की उम्मीद नहीं है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More